अगर आप भी पायलट बनने की सोच रहे हैं तो यह खबर आपके लिए है. आज हम आपको बताएंगे की पायलट की एक महीने की सैलरी कितनी होती है.
पायलट | file
भारत में 10 में से 5 बच्चा पायलट बनना पंसद करता है. बने भी क्यों नहीं क्योंकि पायलट की सैलरी लाखों में जो होती है.
पायलट की सैलरी | file
भारत में आप दो तरीके से पायलट बन सकते हैं. पहला Civil Aviation के जरिए. जिससे आप कमर्शियल पायलट बन सकते हैं.
कमर्शियल पायलट | file
पायलट बनने का दूसरा तरीका है Indian Defence Forces, जिससे आप वायु सेना के पायलट बन सकते है.
वायु सेना पायलट | file
कमर्शियल पायलट की शुरूआती सैलरी लगभग 1.67 लाख रुपये से शुरू होती है. जो अनुभव बढ़ने के बाद 5.56 लाख रुपये तक हो जाती है.
कमर्शियल पायलट | file
SSB Interview पास करने के बाद अंतिम चरण में मेडिकल फिटनेस की जांच होती है.
Medical Fitness Test | file
<a class="cta-anchor" href="https://www.prabhatkhabar.com/ampstories/photos/lady-finger-known-by-this-name-in-pakistan-ttv" target="" rel=""><span class="cta-text">Also Read</span></a>
| file