इन दमदार परफॉर्मेंस से साक्षी तंवर ने ग्लैमर वर्ल्ड में बनाई पहचान, टीवी की दुनिया की हैं रॉकस्टार
साक्षी तंवर अपनी दमदार एक्टिंग के लिए जानी जाती हैं. उन्होंने टीवी के साथ-साथ कई वेब सीरीज और फिल्मों में भी काम किया है.
कहानी घर घर की में पार्वती अग्रवाल की भूमिका निभाकर उन्होंने घर-घर अपनी पहचान बनाई.
बड़े अच्छे लगते हैं में साक्षी तंवर ने प्रिया कपूर की भूमिका निभाई. सीरीयल में उनकी एक्टिंग के फैंस दीवाने हो गए.
आमिर खान की दंगल में पहलवान महावीर सिंह फोगट की पत्नी दया कौर के रूप में दमदार अभिनय किया.
मोहल्ला अस्सी में साक्षी ने वाराणसी में धार्मिक और सामाजिक उथल-पुथल के बीच फंसी एक पत्नी इंदुमती तोमर का किरदार निभाया है. उनकी एक्टिंग ने फैंस के दिलों को छू लिया था.
डायल 100 में साक्षी तंवर ने निखिल की पत्नी प्रेरणा सूद की भूमिका निभाई है.
साक्षी तंवर की माई, एक मां की कहानी है, जो अपनी आंखों के सामने अपनी बेटी की हत्या होती हुई देखती है.