सपनों की रानी, दिलीप की दीवानी: सायरा बानो का अनकही कहानी
Author: sahil Sharma
23/August/2024
सायरा बानो को एक्टिंग विरासत में मिली थी, उनकी मां नसीमा बानो भी एक मशहूर एक्ट्रेस थीं.
लंदन में पढ़ाई के बाद, सायरा का एक ही सपना था—बॉलीवुड में अपनी पहचान बनाना.
23 अगस्त 1966 की बर्थडे पार्टी में सायरा की मुलाकात दिलीप कुमार से हुई, जिसने उनकी जिंदगी बदल दी.
सायरा बानो ने 11 अक्टूबर 1966 को दिलीप कुमार से शादी की, जो उनसे 22 साल बड़े थे.
अपनी अदाकारी और सुपरहिट फिल्मों के जरिए, सायरा बानो ने बॉलीवुड में अपनी खास जगह बनाई और लाखों दिलों पर राज किया.
सायरा आज अपना 80वा जन्मदिन माना रही है, प्रभात खबर कि टीम की तरफ से उन्हें, हैप्पी बर्थडे
Also Read
कृतिका मलिक ने अरमान संग अपनी शादी को बताया गलती
Also Read
कृतिका मलिक ने अरमान संग अपनी शादी को बताया गलती
Medium Brush Stroke
यहां पढ़ें