Safest Car: कार खरीदते समय उसकी कीमत, फीचर्स और माइलेज के अलावा सेफ्टी फीचर्स को भी ध्यान में रखा जाता है. सुरक्षित कारों का दुनियाभर में पैमाना बन चुकी Global NCAP क्रैश टेस्ट में भारत में कुछ ही कारों को 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग हासिल हुई है. आइए जानें-
| tata motors
Tata Altroz: Global NCAP Rating में 5 Star पानेवाली इस हैचबैक में 1.2 लीटर तीन-सिलेंडर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 108 बीएचपी की पावर आउटपुट और 140 एनएम का टाॅर्क जेनरेट करता है. ट्रांसमिशन के लिए इसमें 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स का ऑप्शन दिया गया है. कीमत 5,80,000 रुपये से शुरू होती है.
| tata motors
Tata Nexon: Global NCAP Rating में 5 Star पानेवाली इस कॉम्पैक्ट SUV में 1.2-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन (120 PS मैक्स पावर, 170 Nm पीक टॉर्क) और 1.5-लीटर टर्बो डीजल इंजन (110 PS मैक्स पावर, 260 Nm पीक टॉर्क) दिया गया है. 6 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और 6 स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन ऑप्शन वाली इस कार की कीमत 7,19,000 रुपये से शुरू होती है.
| tata motors
Mahindra XUV300: Global NCAP Rating में 5 Star पानेवाली इस कॉम्पैक्ट SUV में 7 एयरबैग्स दिये गए हैं. पावर की बात करें तो इसे ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन 1.2 लीटर टर्बोचार्ज्ड इंजन के साथ पेश किया गया है, जो 200 एनएम के पीक टॉर्क के साथ 108 बीएचपी देता है. इसकी कीमत 7,95,900 रुपये से शुरू होती है.
| tata motors
Mahindra Thar: Global NCAP Rating में 4 Star पानेवाली यह ऑफरोडिंग SUV दो ऑप्शंस - 2.0 लीटर mStallion TGDi पेट्रोल और 2.2 लीटर mHawk डीजल इंजन ऑप्शंस में आती है. इसमें 6 स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन और एक 6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन का ऑप्शन मिलता है. इसकी कीमत 12,80,600 रुपये से शुरू होती है.
| tata motors
Volkswagen Polo: Global NCAP Rating में 4 Star पानेवाली यह हैचबैक 1.0 लीटर पेट्रोल इंजन (108.62bhp मैक्स पावर और 175nm पीक टॉर्क) में आती है. मार्केट में यह कार इसमें 6 स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन और एक 6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन का ऑप्शन मिलती है. इसकी कीमत 6,16,000 रुपये से शुरू होती है.
| tata motors