सचिन तेंदुलकर को पहले वनडे शतक के लिए करना पड़ा 5 साल का इंतजार, आज ही के दिन रचा गया था इतिहास

Prabhat khabar Digital

भारतीय दिग्गज क्रिकेटर (Indian Cricketer) सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) के नाम ऐसे रिकॉर्ड हैं जिनकी बराबरी करना भी असंभव माना जाता है.

| twitter

सचिन ने अपने क्रिकेट करियर में शतकों का शतक लगाया और वह ऐसा करने वाले इकलौते क्रिकेटर हैं.

सचिन तेंदुलकर | twitter

सचिन तेंदुलकर को वनडे करियर में अपना पहला शतक लगाने में पांच साल लग गए थे. 77 मैचों के बाद सचिन के बल्ले से पहला वनडे शतक 9 सितंबर 1994 को निकला.

| twitter

श्रीलंका में सिंगर वर्ल्ड सीरीज में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सचिन ने अपना पहला वनडे शतक लगाया

| twitter

सचिन तेंदुलकर अपनी सबसे पसंदीदी टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ओपनिंग में उतरे. पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया के लिए सचिन ने पहला वनडे का शतक लगाया.

| twitter

119 गेंद में 8 चौकों और 2 छक्कों के साथ सचिन ने अपना शतक पूरा किया था. इसके बाद वो 130 गेंद में 110 रन बनाकर आउट हो गए.

| twitter

भारत ने 50 ओवर में 8 विकेट पर 246 रन बनाए और ऑस्ट्रेलिया को 47.4 ओवर में 215 रन पर लुढ़काकर 31 रन से मुकाबला अपने नाम कर लिया.

| twitter