कपिल शर्मा शो पर अबतक कई बड़े स्टार्स अपनी फिल्मों का प्रमोशन करने आ चुके हैं, लेकिन ऐसे भी कई सेलेब्स है जिन्होंने शो पर आने से साफ इनकार कर दिया है.
बॉलीवुड एक्टर आमिर खान कपिल के शो को मना कर चुके हैं. वो रियलिटी शोज के ज़रिए अपनी फिल्म का प्रोमोशन नहीं करते हैं.
कपिल शर्मा के शो में अब तक कई कई दिग्गज खिलाड़ी शिरकत कर चुके हैं, लेकिन सचिन तेंदुलकर शो पर नहीं आए हैं. सचिन की बायोपिक फ़िल्म जब रिलीज हुई थी तो कपिल ने उन्हें आमंत्रित किया था कि वो अपनी फिल्म की प्रोमोशन के लिए उनके शो में आए लेकिन सचिन ने इनकार कर दिया.
स्वर कोकिला लता मंगेशकर को कपिल के शो से जुड़ा हंसी मजाक उन्हें भाता है लेकिन वह इसका हिस्सा बनने से हमेशा इनकार करती रही हैं.
क्रिकेटर महेंद्र सिंह धौनी की बायोपिक फ़िल्म की रिलीज के दौरान धौनी ने कपिल शर्मा के शो को इनकार कर दिया था.
कपिल शर्मा ने रजनीकांत को शो में बुलाने के लिए कई बार अप्रोच किया था. लेकिन रजनीकांत ने यह कहते हुए इनकार कर दिया है कि वह रियलिटी शोज के मंच से फिल्मों के प्रमोशन में विश्वास नहीं करते हैं.
एक्टर नाना पाटेकर को भी कपिल की टीम ने अप्रोच किया था लेकिन नाना की ना रही. उन्होंने कहा कि वे कपिल शर्मा से रिलेट नहीं कर पाते हैं.