टीम इंडिया के पूर्व दो धाकड़ खिलाड़ी एस श्रीसंत और हरभजन सिंह ने मंगलवार को एक-दूसरे से मुलाकात की. इस मुलाकात की तस्वीर दोनों खिलाड़ियों ने सोशल मीडिया पर शेयर की जो देखते-देखते ही वायरल हो गयी.
| फोटो - ट्वीटर
इस मुलाकात की तस्वीर दोनों खिलाड़ियों ने सोशल मीडिया पर शेयर की जो देखते-देखते ही वायरल हो गयी.
| फोटो - ट्वीटर
इंस्टाग्राम पर हरभजन सिंह के साथ तस्वीरें साझा करते हुए श्रीसंत ने लिखा कि लीजेंड हरभजन सिंह के साथ. शानदार शाम के लिए शुक्रिया. भज्जू पा को काफी प्यार और सम्मान.
| फोटो - ट्वीटर
श्रीसंत ने जैसे ही हरभजन के साथ फोटो शेयर की फैन्स के कमेंट आने भी शुरू हो गए. क्रिकेट फैन्स को आईपीएल-2008 का थप्पड़ कांड याद आ गया.
| फोटो - ट्वीटर
एक फैन ने लिखा कि आईपीएल के पुराने दिन याद आ गए. वहीं, एक ने लिखा थप्पड़ याद है ना.
| फोटो - ट्वीटर
बता दें कि आईपीएल-2008 में मुंबई इंडियंस के लिए खेलते हुए हरभजन सिंह ने किंग्स इलेवन पंजाब के तेज गेंदबाज एस. श्रीसंत को थप्पड़ जड़ दिया था.
| फोटो - ट्वीटर
हालांकि, बाद में दोनों ने आपसी बातचीत से इस विवाद को खत्म कर दिया था. श्रीसंत ने इसका श्रेय सचिन तेंदुलकर को दिया था.
| फोटो - ट्वीटर