Anupama : रुपाली गांगुली से लेकर सुधांशु पांडे तक, जानिए कितने पढ़े-लिखे हैं आपके ये फेवरेट स्टार्स

Prabhat khabar Digital

एक्ट्रेस रुपाली गांगुली अनुपमा में लीड रोल निभा रही हैं. एक्ट्रेस ने होटल मैनेटमेंट की पढ़ाई की हुई है.

| instagram

सुधांशु पांडे शो में वनराज का किरदार निभा रहे है और उन्होंने आर्मी स्कूल से अपना ग्रेजुएशन पूरा किया है.

| instagram

‘अनुपमा’ में काव्या का रोल मदलसा शर्मा प्ले कर रही है और उन्होंने इंग्लिश लिटरेचर में बैचलर्स की डिग्री ली हुई है.

| instagram

अनुपमा में तसनीम शेख राखी का रोल कर रही है औऱ एक्ट्रेस ने सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग की पढ़ाई की हुई है.

| instagram

‘अनुपमा’ में रुपाली गांगुली की बहू का रोल निधि शाह निभा रही है और एक्ट्रेस ने कॉमर्स में बैचलर्स किया हुआ है.

| instagram

अनुपमा में पारितोष का रोल निभा रहे आशीष मेहरोत्रा ने बैचलर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन का कोर्स शुरु किया था, लेकिन किसी वजह से वो कोर्स पूरा नहीं कर पाए थे.

| instagram

अनुपमा में समर का रोल पारस कलनावत ने कॉमर्स में बैचलर्स किया हुआ है.

| instagram