वनराज के शो छोड़ने पर रूपाली गांगुली ने किया क्रिप्टिक पोस्ट, देखें आप भी

Author: Ashish Lata

30/August/2024

सीरियल अनुपमा दर्शकों को अपनी कहानी से खूब एंटरटेन करता है.

हाल ही में वनराज का किरदार निभाने वाले सुधांशू पांडे ने शो को अलविदा कहा.

अब इस मामले में रूपाली गांगुली ने एक क्रिप्टिक पोस्ट किया है. 

उन्होंने लिखा, "अगर कोई आपके प्रति बुरा है, तो पहले प्यार से प्रयास करें. 

अगर वह काम नहीं करता है, तो करुणा. अगर वह भी काम नहीं करता है, तो दूरी बना लें.

सुधांशु पांडे के अचानक जाने से रूपाली ने अब तक चुप्पी साधे हुए है.

रूपाली सीरियल में अनुपमा का किरदार निभाती है.

उनकी और गौरव खन्ना की ऑनस्क्रीन जोड़ी सबको खूब पसंद आती है.