1 सितंबर से बदल रहे हैं ये नियम, रखें ध्यान नहीं तो हो सकता है बड़ा नुकसान

Prabhat khabar Digital

अगर एक सितंबर से आफका यूनिवर्सल एकाउंट नंबर (UAN) आपके आधार कार्ड से लिंक्ड नहीं हु,आ तो आपके एंप्लॉयर आपके प्रॉविडेंट फंड (PF) अकाउंट में क्रेडिट नहीं कर पायेंगे. इसके लिए लंबे समय से आग्रह किया जा रहा है अब कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने स्पष्ट कर दिया है अकाउंट लिंक नहीं हुआ तो परेशानी होगी.

| file

1 सितंबर से 50,000 रुपये से अधिक का चेक जारी करना और पैसा आना इतना आसान नहीं होगा. बैंकों ने अब पॉजिटिव पे सिस्टम (positive pay system) को लागू करना शुरू कर दिया है. ज्यादातर बैंक 1 सितंबर से PPS को लागू करने जा रहे हैं. एक्सिस बैंक (Axis Bank) अगले महीने से पॉजिटिव पे सिस्टम की शुरुआत कर रहा है.

| file

1 सितंबर से जब भी कोई नया वाहन बिकेगा तो उसका बंपर टू बंपर इंश्योरेंस अनिवार्य होगा. बता दें कि बंपर-टू-बंपर इंश्योरेंस में वाहन के उन हिस्सों को भी कवर मिलेगा जिनमें आम तौर पर बीमा कंपनियां कवर नहीं देती हैं.

| file

ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्‍़नी प्‍लस हॉटस्‍टार का सब्सक्रिप्शन 1 सितंबर 2021 से महंगा हो जाएगा. इसके बाद यूजर्स को बेस प्लान के लिए 399 रुपये की जगह 499 रुपये देने होंगे. कई बड़ी फिल्में इस प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो रहीं है ऐसे में इसकी डिमांड भी तेजी से बढ़ रही है.

| file

गूगल की नयी पॉलिसी एक सितंबर से लागू हो रही है. ऐसे में फेक कंटेट को प्रमोट करने वाले ऐप्‍स पर 1 सितंबर से प्रतिबंध लगा दिया जायेगा. (Google Play Store) के नियमों को पहले से ज्‍यादा सख्त किया जा रहा है. वहीं, गूगल ड्राइव यूजर्स को 13 सितंबर को नया सिक्योरिटी अपडेट मिलेगा.

| file

1 सितंबर 2021 से बचत खाते में जमा पर ब्याज दर में कटौती करने वाला है। यह जानकारी बैंक की आधिकारिक वेबसाइट से मिली है। बैंक की नई ब्याज दर 2.90 फीसदी सालाना होगी

| file

1 सितंबर से जीएसटीआर-1 में नहीं भर पाएंगे. केंद्रीय जीएसटी नियमों के तहत नियम-59 (6), एक सितंबर 2021 से अमल में आ जायेगा. कारोबारियों ने पिछली कर अवधि के दौरान फॉर्म जीएसटीआर-3बी में रिटर्न नहीं भरा है, तो उनके लिए भी जीएसटीआर-1 भरने पर रोक होगी

| file