टीवी की फेमस अभिनेत्री रुबीना दिलैक सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. एक्ट्रेस फैंस के लिए अक्सर ग्लैमरस फोटोज शेयर करती है, जिसको देखकर फैंस उनके दीवाने हो जाते हैं.
Rubina Dilaik | Instagram
रुबीना दिलैक इन-दिनों अपनी प्रेग्नेंसी रूमर्स की वजह से सुर्खियां बटौर रही है. अब अभिनेत्री ने इसको लेकर कहा, “एक सार्वजनिक हस्ती के रूप में, मुझे पता है कि अफवाहें और अटकलें होती रहती हैं. मैं जानती हूं कि मैं इसके बारे में ज्यादा कुछ नहीं कर सकती इसलिए मैं इन चीजों से खुद को परेशान नहीं करती हूं.
Rubina Dilaik | Instagram
अभिनेत्री इस बात पर जोर देती हैं कि हालांकि ऐसी अफवाहें सुर्खियों में रहने का हिस्सा हैं, लेकिन वे उनके पर्सनल लाइफ या प्रॉफेशनल प्रतिबद्धताओं को प्रभावित नहीं करती हैं.
Rubina Dilaik | Instagram
उन्होंने कहा, “कोई भी अफवाह मुझे प्रभावित नहीं करती, चाहे वह काम हो या मेरी निजी जिंदगी. मैं अपनी लाइफ में फैमिली के साथ खुश रहती हूं.
Rubina Dilaik | Instagram
काम की बात करू तो, मैं अपना काम करना जारी रखती हूं और लोगों को अनुमान लगाने और अनुमान लगाने देती हूं,'' अभिनेत्री ने आगे कहा कि वो 'चल भज्ज चलो' के साथ पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री में अपनी शुरुआत करने के लिए तैयार हैं.
Rubina Dilaik | Instagram
छोटे पर्दे पर एक लोकप्रिय चेहरा, रुबीना दिलैक ने पंजाबी सिनेमा में करने की अपनी लंबे समय से चली आ रही इच्छा का भी खुलासा किया. उन्होंने कहा, “मैं सही मौके और स्क्रिप्ट की तलाश में थी और यह फिल्म मेरे लिए सही साबित हुई. यह एक कॉमेडी ड्रामा है और इसी बात ने मुझे इसकी ओर आकर्षित किया.
Rubina Dilaik | Instagram
यह पूछे जाने पर कि इस साल वह अपना बर्थडे कैसे सेलिब्रेट करेंगी. इसपर उन्होंने कहा, “मैं लॉस एंजिल्स में हूं और यह मेरी लंबे काफी एक्साइटमेंट वाला है. मैं लगभग नौ साल बाद अमेरिका वापस आयी हूं.
Rubina Dilaik | Instagram
बर्थडे की जहां तक बात है, मेरा प्लान एकदम सिंपल होने वाला है. मैं बस हर दिन उठना चाहती थी, नाश्ता करना चाहती थी और फिर तय करना चाहता थी कि मुझे क्या करना है. तो, जन्मदिन यहीं होगा.''
Rubina Dilaik | Instagram