RRB NTPC Results 2021: नॉर्मलाइजेशन के फॉर्मूले से तैयार होंगे रिजल्ट, जानें कब आएगा रिजल्ट

Prabhat khabar Digital

भारतीय रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) की तरफ से एनटीपीसी के 35000 से ज्यादा पदों पर भर्तियां की जाएंगी. इसके लिए सीबीटी-1 की परीक्षा पहले ही आयोजित की जा चुकी है.

| instagram

बोर्ड अगले सप्‍ताह तक रिजल्ट जारी कर सकता है. RRB NTPC भर्ती परीक्षा में शामिल होने वाले उम्‍मीदवार अपने रोल नंबर दर्ज कर रिजल्‍ट देख सकेंगे.

| instagram

बोर्ड ने आधिकारिक अधिसूचना के माध्यम से जानकारी दी है कि दशमलव के 5 अंकों तक उम्मीदवारों के अंक काउंट किए जाएंगें. जिससे दो अलग-अलग उम्‍मीदवारों के अंक एक सामान न हों. एक शिफ्ट के उम्‍मीदवारों के औसत और सर्वाधिक नंबरों के माध्‍य की तुलना दुसरे शिफ्ट के माध्‍य से की जाएगी.

| instagram

इसी प्रक्रिया के आधार पर अंक नॉर्मलाइज कर दिए जाएंगे. उम्म्मीदवार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rrbcdg.gov.in पर जाकर विस्तृत नॉर्मलाइजेशन प्रक्रिया चेक कर सकते हैं.

| instagram

अभ्यर्थियों को सलाह है कि वे ऑफिशियल वेबसाइट समय-समय पर चेक करते रहे, ताकि कोई महत्वपूर्ण सूचना न छूटने पाए.

| instagram

गौरतलब है कि परीक्षा के लिए लगभग 1 करोड़ उम्‍मीदवारों ने आवेदन किया था. इतनी बड़ी संख्या में आवेदन प्राप्त होने की वजह से परीक्षा 7 चरणों में आयोजित की गई थी.

| instagram

बोर्ड अलग-अलग श्रेणी के अनुसार कट-ऑफ जारी करेगा. CBT 1 परीक्षा में लाखों उम्‍मीदवार डिस्‍क्‍वालिफाई होंगें. जिससे CBT-2 में उम्मीदवार निर्धारित संख्‍या में पहुंच सकें.

| instagram