Royal Enfield की नयी Classic 350 का नाम Guinness वर्ल्ड रेकॉर्ड में दर्ज, जानें

Prabhat khabar Digital

Royal Enfield Classic 350 के नेक्स्ट जेनरेशन मॉडल ने लॉन्च होते ही एक वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. परफॉर्मेंस बाइक लवर्स को इस बाइक का बेसब्री से इंतजार था.

| re

Classic 350 के नये अवतार को बीते दिनों जब एक वर्चुअल इवेंट के जरिये बिक्री के लिए लॉन्च किया गया, तो इस इवेंट की लाइव स्ट्रीमिंग भी यूट्यूब के जरिये की जा रही थी.

| re

YouTube पर इस इवेंट की लाइव स्ट्रीमिंग को सबसे ज्यादा लोगों ने देखा. सबसे ज्यादा लाइव व्यूवरशिप काउंट के चलते कंपनी का नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में दर्ज हुआ है.

| re

1 सितंबर को 11:30 से 12 बजे के बीच इस लाइव स्ट्रीमिंग को 19,564 व्यूअर मिले थे. रॉयल एनफील्ड ने 13,779 लाइव व्यूवरशिप का पिछला रिकॉर्ड तोड़ते हुए अपना नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में दर्ज कराया है.

| re

वहीं, लॉन्च इवेंट के लाइव प्रसारण की कुल दर्शकों की संख्या लाखों में थी. लेकिन इस रिकॉर्ड के लिए सबसे समीपवर्ती उच्चतम व्यूवरशिप को ही दर्ज किया गया था.

| re

नयी क्लासिक 350 को कंपनी ने 1.84 लाख रुपये के शुरुआती कीमत में लॉन्च किया है. कंपनी की इस बेस्ट सेलिंग बाइक के नेक्स्ट जेनरेशन मॉडल का लंबे समय से इंतजार था. यह बाइक कंपनी के नये J-मॉड्यूलर आर्किटेक्चर पर बेस्ड है.

| re

कंपनी ने इस बाइक में 349cc का नया फ्यूल इंजेक्टेड इंजन SOHC मेकैनिज्म वाला इंजन दिया है, जो 20.3 Hp की पावर और 27 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. यह इंजन 5 स्पीड गियरबॉक्स के साथ आता है. नयी क्लासिक 350 बाइक नये रंगों और आकर्षक फीचर्स के साथ आयी है.

| re