मेष राशि और वृश्चिक राशिमेष (Aries) और वृश्चिक (Scorpio) ये दोनों ही राशियां मंगल की राशि हैं और ज्योतिष शास्त्र की मानें तो इन राशिवालों को लाल रंग का गुलाब काफी पसंद आता है. इसलिए अगर आपके पार्टनर की राशि इन दोनों में से कोई भी है तो आप इस बार रोज डे पर अपने पार्टनर को सुर्ख लाल रंग का गुलाब भेंट करें.
Rose Day Rashifal 2023 | Prabhat Khabar Graphics
वृषभ राशि और तुला राशिपर्पल रंग का गुलाब एक बहुत ही अलग रंग का और अनोखा गुलाब होता है. यह आसानी से मिलता नहीं है और इसका रंग बाकी गुलाबों से अलग होता है. ज्योतिषशास्त्र के अनुसार तुला और वृषभ राशि के लोगों को पर्पल रंग का गुलाब काफी पसंद होता है क्योंकि यह पहली नजर के प्यार का प्रतीक माना जाता है. इसके अलावा इन राशि के लोगों को वैसे सफेद रंग का गुलाब भी पसंद होता है.
Rose Day Rashifal 2023 | Prabhat Khabar Graphics
मिथुन राशि और कन्या राशिमिथुन (Gemini) और कन्या (Virgo) राशिवालों के लिए नारंगी यानी ऑरेंज कलर का गुलाब बहुत शुभ होगा. अगर आपके पार्टनर की राशि इन दोनों में से कोई है तो आप उन्हें ऑरेंज कलर का गुलाब देकर अपने प्यार का इजहार कर सकते हैं.
Rose Day Rashifal 2023 | Prabhat Khabar Graphics
कर्क और सिंह राशिसफेद गुलाब सच्चे प्रेम और दिल की सच्चाई को दर्शाता है जो कर्क राशि और सिंह राशि के व्यक्तियों को काफी भाता है. श्वेत रंग शांति का भी प्रतीक होता है इसलिए कर्क राशि के लोगों को आप सफेद रंग का गुलाब देकर अपने दिल की बात कह सकते हैं.
Rose Day Rashifal 2023 | Prabhat Khabar Graphics
मकर राशि और कुंभ राशिमकर (Capricorn) और कुंभ (Aquarius) राशिवालों को जो रंग सबसे ज्यादा पसंद आता है वह है आसमानी, नीला और जामुनी. लेकिन इस रंग का गुलाब का फूल खोजना बेहद मुश्किल हो सकता है. इसलिए आप चाहें तो नीले रंग का कोई और फूल अपने पार्टनर को भेंट कर सकते हैं.
Rose Day Rashifal 2023 | Prabhat Khabar Graphics
धनु राशि और मीन राशि धनु (Sagittarius) और मीन (Pisces) राशि वाले लोगों के लिए पिंक कलर का रोज सबसे बेस्ट माना जाता है. अगर आपके पार्टनर की राशि इन दोनों में से कोई है तो उन्हें गुलाबी रंग का गुलाब का फूल दें.
Rose Day Rashifal 2023 | Prabhat Khabar Graphics