स्टार फुटबॉल खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो मैनचेस्टर यूनाइटेड में शामिल होंगे. टॉप इंग्लिश फुटबॉल क्लब ने 27 अगस्त को जारी एक बयान में ये जानकारी दी.
क्लब की तरफ से जारी एक बयान में कहा गया : मैनचेस्टर यूनाइटेड को ये पुष्टि करते हुए खुशी हो रही है कि क्लब ने क्रिस्टियानो रोनाल्डो के ट्रांसफर के लिए युवेंटस के साथ एग्रीमेंट कर लिया है.
इटैलियन मीडिया की खबरों के मुताबिक रोनाल्डो को मैनचेस्टर यूनाइटेड ने 25 मिलियन यूरो यानी 216 करोड़ रुपये से ज्यादा की रकम में खरीदा है.
इससे पहले दिन में, मीडिया कयास लगा रहा था कि रोनाल्डो को मैनचेस्टर सिटी की तरफ से चुना जा सकता है.
बता दें कि मैनचेस्टर यूनाइटेड टीम की तरफ से वे आखिरी बार करीब 12 साल पहले खेले थे.
क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने 30 से अधिक ट्रॉफियां जीत चुके हैं करियर में अब तक और 05 बार बेलोन डी'ओर भी मिल चुका है स्टार फुटबॉलर को.
क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने 118 गोल किये हैं 292 मैचों में मैनचेस्टर यूनाइटेड के लिए