रोहित ने सरेआम खोली अमित मिश्रा की पोल, देखें वीडियो
रोहित शर्मा अपने फनी एटीट्यूड के लिए जाने जाते हैं. वह अक्सर कुछ ना कुछ ऐसा कह देते हैं, जो वायरल हो जाता है.
01
अब रोहित ने कुछ ऐसा ही हाल में लखनऊ सुपर जायंट्स और मुंबई इंडियंस के मैच के बाद किया.
02
यह वीडियो लखनऊ सुपर जायंट्स ने सोशल मीडिया पर शेयर किया, इसमें लखनऊ के स्पिनर अमित मिश्रा और रोहित शर्मा बात करते हुए दिखे.
03
रोहित, अमित से उम्र को लेकर बात कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने हंसते हुए कहा- आप मुझसे तीन साल बड़े हो? इस पर अमित तपाक से बोले- मैं 41 साल का हूं.
04
रोहित यह सुनकर झल्ला उठे और जमीन पर पैर पटकते हुए बोले- अरे यार ... जब हम नैपीज (डायपर) में थे, तब आपने डेब्यू कर लिया था.
05
दोनों का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. रोहित शर्मा की उम्र अभी 37 साल है, वहीं अमित मिश्रा 41 साल के हैं.
06
अमित मिश्रा ने भारत के लिए सबसे पहले वनडे इंटरनेशनल में डेब्यू साल 2003 में किया था. साल 2008 में उनका टेस्ट तो टी20 इंटरनेशनल डेब्यू 2010 में हुआ.
07
वहीं रोहित शर्मा ने सबसे पहले 2007 में वनडे डेब्यू आयरलैंड के खिलाफ बेलफास्ट में किया. इसके बाद 2007 में ही इंग्लैंड के खिलाफ टी20 डेब्यू डरबन में हुआ. यह वही मैच था जिसमें युवराज ने एक ओवर में छह छक्के जड़े थे.
08
इसके करीब 6 साल बाद रोहित ने ईडन गार्डन्स में वेस्टइंडीज के खिलाफ 2013 में टेस्ट डेब्यू किया था. जहां रोहित ने 177 रनों की मैच जिताऊ पारी खेली थी.