Roger Federer Retirement: रोजर फेडरर ने संन्यास की घोषणा करते हुए कहा, 'मैं Laver Cup 2022 के बाद पेशेवर टेनिस से रिटायर हो जाऊंगा.'
Roger Federer | Instagram
41 वर्षीय रोजर फेडरर ने अपने करियर में 1500 से अधिक मैच खेले हैं और 20 ग्रैंड स्लैम टाइटल अपने नाम किया.
Roger Federer | Instagram
फेडरर लगातार 10 ग्रैंड स्लैम फाइनल खेलने वाले एकमात्र खिलाड़ी हैं. साल 2005-06 में उन्होंने यह रिकॉर्ड बनाया था.
Roger Federer | Instagram
फेडरर टेनिस के ओपन एरा में सबसे ज्यादा टाइटल जीतने वाले दूसरे खिलाड़ी हैं. उनके नाम 103 टाइटल दर्ज हैं.
Roger Federer | Instagram
फेडरर दूसरे सबसे ज्यादा सिंगल्स मैच जीतने वाले खिलाड़ी भी हैं. उन्होंने अपने करियर में कुल 1251 मैच जीते हैं.
Roger Federer | Instagram
फेडरर सबसे लंबे वक्त तक रैंकिंग में नंबर-1 रहे. वह कुल 237 हफ्तो तक पहले पायदान पर रहे.
Roger Federer | Instagram
फेडरर ने आठ विंबलडन पुरुष सिंगल्स टाइटल जीते हैं. यह किसी भी खिलाड़ी द्वारा जीते गए सबसे ज्यादा टाइटल हैं.
Roger Federer | Instagram
फेडरर के नाम ग्रास कोर्ट पर लगातार सबसे ज्यादा मैच जीतने का रिकॉर्ड भी दर्ज है. उन्होंने यहां कुल 65 मैचों में जीत हासिल की है.
Roger Federer | Instagram
रोजर फेडरर तीन कैलेंडर ईयर में चारों ग्रैंड स्लैम फाइनल खेलने वाले एकमात्र खिलाड़ी हैं. उन्होंने साल 2006, 2007 और 2009 में फेडरर ने यह उपलब्धि हासिल की.
Roger Federer | Instagram