टीम इंडिया के विकेट कीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत इंग्लैंड दौरे पर धमाकेदार प्रदर्शन के बाद इस समय छुट्टी मना रहे हैं. वेस्टइंडीज दौरे पर बीसीसीआई ने रोहित शर्मा, विराट कोहली, बुमराह, ऋषभ पंत को आराम दिया है.
rishabh pant | instagram
इधर छुट्टी का आनंद उठाते हुए ऋषभ पंत ने अपनी कुछ तस्वीरें इंस्टाग्राम पेज पर शेयर किया है. जिसे 5 लाख लाख से अधिक लोगों ने उसे पसंद किया है. लेकिन पंत को उनकी गर्लफ्रेंड ने ही ट्रोल कर दिया.
ऋषभ पंत | instagram
टीम इंडिया स्टार खिलाड़ी ऋषभ पंत ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर अपनी कुछ तस्वीर शेयर की. जिसमें वो वाइट टी-शर्ट और पैंट में नजर आ रहे हैं. इसके अलावा पंत ने मोटी चैन और आंखों पर स्टाइलिश चश्मा लगा रखा है.
ऋषभ पंत | instagram
पंत ने लिखा, और हम एक नया नियम ऐड कर रखे हैं, मिर्जापुर की गाड़ी पे बैठने वाला कभी भी नियम बदल सकता है. मुन्ना भैया. कैप्शन के साथ ही पंत ने हंसते हुए इमोजी भी शेयर किया.
ऋषभ पंत | instagram
पंत के फोटो पर उनकी गर्लफ्रेंड ईशा नेगी ने भी ऐसा कमेंट कर दिया, जिसे काफी लोगों ने पसंद किया. ईशा नेगी ने कमेंट में लिखा, Nokia 1100. उसके बाद नेगी ने फायर का इमोजी भी शेयर किया.
ईशा नेगी | instagram
ईशा नेगी का रिएक्शन लोगों को काफी पसंद आया. उसे 2 हजार से अधिक लोगों ने लाइक किया है.
ईशा नेगी | instagram
ऋषभ पंत की तस्वीर पर एक फैन्स ने बड़ी भविष्यवाणी कर दी. oyeluckkyy नाम के यूजर ने कमेंट किया और लिखा, गाड़ी पर अगले आप की बैठोगे रोहित शर्मा के बाद. यूजर ने रोहित शर्मा के बाद ऋषभ पंत को टीम इंडिया का अगला कप्तान बता दिया.
ऋषभ पंत | instagram