आईसीसी मेन्स टी20 वर्ल्ड कप-2024 के आगाज होने में अब ज्यादा दिन नहीं बचे हैं.
01
आगामी टी20 वर्ल्ड कप 1 जून से लेकर 29 जून तक वेस्टइंडीज और यूएसए में खेला जाना है. टी20 वर्ल्ड कप के लिए आईसीसी ने टीम चुनने की डेडलाइन 1 मई रखी है.
02
यानी इस डेट तक में सभी 20 देशों को अपनी-अपनी टीम चुन लेनी है. भारतीय टीम चुनने के लिए भी अजीत अगरकर की अगुवाई में चयनकर्ताओं की बैठक जल्द होगी.
03
वहीं देखा जाए तो पंत पहले की तरह ही खुलकर बैटिंग कर रहे हैं और आसानी से गेंदों को सीमा पार पहुंचा रहे हैं.
04
पंत अपने धांसू शॉट्स से फैन्स का भी जमकर मनोरंजन कर रहे हैं. चाहे वो नो लुक सिक्स हो या एक हाथ से लगाया गया सिक्स या हेलिकॉप्टर शॉट.
05
यही नहीं मौजूदा सीजन में पंत की विकेटकीपिंग भी लाजवाब रही है और वह विकेट के पीछे कुछ जबरदस्त कैच ले चुके हैं.
06
गुजरात टाइटन्स के खिलाफ इससे पिछले मैच में पंत अपनी विकेटकीपिंग की वजह से 'प्लेयर ऑफ द मैच' रहे. तब उन्होंने 2 कैच और 2 स्टम्प किए और 16 रन बनाकर नाबाद लौटे थे.