IPL 2021: दिल्ली की हार के बाद कप्तान ऋषभ पंत की आंखें जरूर हुई नम, लेकिन कह दी बड़ी बात

Prabhat khabar Digital

बुधवार को एक रोमांचक मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स के हाथों दिल्ली कैपिटल्स की हार हो गयी और वह फाइनल में पहुंचने से चूक गयी. इसके बाद दिल्ली के पृथ्वी शॉ मैदान पर लेटकर रोने लगे.

| Twitter

कप्तान ऋषभ पंत की आंखों में भी आंसू देखे गये. उन्होंने कहा कि अंत निराशाजनक जरूर रहा लेकिन हमारी टीम असाधारण योद्धाओं की टीम है. उन्हें अपने खिलाड़ियों पर गर्व है और आगे भी होगा.

| Twitter

पंत ने कहा कि दूसरे क्वालीफायर में कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) से करीबी हार के बाद इंडियन प्रीमियर लीग से बाहर होने के बावजूद उन्हें अपनी टीम गर्व है और साथ ही उन्होंने साथी खिलाड़ियों को असाधारण योद्धा करार दिया.

| Twitter

दिल्ली कैपिटल्स को दूसरे क्वालीफायर में केकेआर से तीन विकेट से हार का सामना करना पड़ा जिसमें उसकी खराब बल्लेबाजी जिम्मेदार रही. उसकी टीम केवल 135 रन ही बना सकी.

| Twitter

केकेआर ने एक समय सात रन के अंदर पांच विकेट गंवा दिये थे लेकिन टीम ने एक गेंद रहते जीत दर्ज कर फाइनल में प्रवेश किया. पंत ने ट्वीट किया कि इस सत्र का समापन बीती रात निराशानजक रहा लेकिन मेरे लिए इस असाधारण योद्धाओं की टीम की अगुआई करने से ज्यादा गर्व का पल और कुछ नहीं हो सकता था.

| Twitter

उन्होंने कहा कि हमने पूरे सत्र में चुनौतियों का सामना किया, हम कुछ दिनों में थोड़े कमजोर भी रहे लेकिन हमने हमेशा अपना शत प्रतिशत दिया.

| Twitter

उन्होंने कहा कि मालिकों, प्रबंधन, स्टाफ और टीम के साथियों और सबसे महत्वपूर्ण हमारे प्रशंसकों का मैं दिल से शुक्रिया करना चाहूंगा. आप सभी ने यह सत्र विशेष बना दिया. हम अगले साल मजबूत वापसी करेंगे.

| Twitter