बुधवार को एक रोमांचक मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स के हाथों दिल्ली कैपिटल्स की हार हो गयी और वह फाइनल में पहुंचने से चूक गयी. इसके बाद दिल्ली के पृथ्वी शॉ मैदान पर लेटकर रोने लगे.
कप्तान ऋषभ पंत की आंखों में भी आंसू देखे गये. उन्होंने कहा कि अंत निराशाजनक जरूर रहा लेकिन हमारी टीम असाधारण योद्धाओं की टीम है. उन्हें अपने खिलाड़ियों पर गर्व है और आगे भी होगा.
पंत ने कहा कि दूसरे क्वालीफायर में कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) से करीबी हार के बाद इंडियन प्रीमियर लीग से बाहर होने के बावजूद उन्हें अपनी टीम गर्व है और साथ ही उन्होंने साथी खिलाड़ियों को असाधारण योद्धा करार दिया.
दिल्ली कैपिटल्स को दूसरे क्वालीफायर में केकेआर से तीन विकेट से हार का सामना करना पड़ा जिसमें उसकी खराब बल्लेबाजी जिम्मेदार रही. उसकी टीम केवल 135 रन ही बना सकी.
केकेआर ने एक समय सात रन के अंदर पांच विकेट गंवा दिये थे लेकिन टीम ने एक गेंद रहते जीत दर्ज कर फाइनल में प्रवेश किया. पंत ने ट्वीट किया कि इस सत्र का समापन बीती रात निराशानजक रहा लेकिन मेरे लिए इस असाधारण योद्धाओं की टीम की अगुआई करने से ज्यादा गर्व का पल और कुछ नहीं हो सकता था.
उन्होंने कहा कि हमने पूरे सत्र में चुनौतियों का सामना किया, हम कुछ दिनों में थोड़े कमजोर भी रहे लेकिन हमने हमेशा अपना शत प्रतिशत दिया.
उन्होंने कहा कि मालिकों, प्रबंधन, स्टाफ और टीम के साथियों और सबसे महत्वपूर्ण हमारे प्रशंसकों का मैं दिल से शुक्रिया करना चाहूंगा. आप सभी ने यह सत्र विशेष बना दिया. हम अगले साल मजबूत वापसी करेंगे.