SPORTS

APRIL 25, 2024

पंत ने रचा इतिहास, ऐसा करने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बने

गुजरात टाइटन्स के खिलाफ आईपीएल मुकाबले में ऋषभ पंत ने 88 रनों की नाबाद पारी खेली.

01

पंत ने इस दौरान मोहित शर्मा की जमकर धुनाई की. पंत ने मोहित की 18 गेंदों पर 62 रन बनाए, जिसमें सात छक्के और तीन चौके शामिल थे.

02

ऐसा पहली बार हुआ, जब किसी टी20 मैच में एक गेंदबाज के खिलाफ किसी बल्लेबाज ने 60 प्लस रन बनाए.

03

पंत ने उस्मान खान को पछाड़ दिया, जिन्होंने PSL 2023 के एक मैच में कैस अहमद के खिलाफ 54 रन बनाए थे.

04

एक गेंदबाज के खिलाफ एक बैटर के सर्वाधिक रन (T20 मैच) 62 ऋषभ पंत vs मोहित शर्मा 54 उस्मान खान vs कैस अहमद 53 कैमरन डेलपोर्ट vs टॉम करन 52 विराट कोहली vs उमेश यादव 51 हाशिम अमला vs लसिथ मलिंगा

05

पंत ऐसे तीसरे बल्लेबाज हैं जिन्होंने किसी आईपीएल मैच में एक गेंदबाज के खिलाफ 50 प्लस रन बनाए.

06

पंत से पहले विराट कोहली और हाशिम अमला ही ऐसा कर पाए थे. कोहली ने 2013 में उमेश यादव के खिलाफ 52 रन बनाए थे.

07

वहीं हाशिम अमला ने 2017 में लसिथ मलिंगा के खिलाफ 51 रन बनाए थे.

08

मोहित शर्मा ने इस मुकाबले में 73 रन खर्च किए. आईपीएल में किसी गेंदबाज की यह सबसे महंगी गेंदबाजी रही.

09