रांची हजरत कुतुबुद्दीन रिसालदार शाह बाबा रहमतुल्लाह अलैह की मजार पर सालाना 216 वां उर्स आज यानी गुरुवार से शुरू हो रहा है. तैयारी पूरी कर ली गयी है.
Risaldar baba Urs Ranchi started from today, check schedule | Prabhat Khabar Graphics
आज परचम कुशाई के अलावा सदर के आवास से शाही संदल और चादर निकाली जायेगी. शाम में राजभवन से आनेवाली चादर की पोशी होने के बाद सदर के आवास से आयी चादर की पोशी होगी.
Risaldar baba Urs Ranchi started from today, check schedule | Prabhat Khabar Graphics
वहीं आठ अक्तूबर को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन चादरपोशी करेंगे और कव्वाली मंच का उदघाटन करेंगे. ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम सोमवार को आयोजित कव्वाली में मुख्य अतिथि होंगे.
Risaldar baba Urs Ranchi started from today, check schedule | Prabhat Khabar Graphics
उर्स मैदान में लग गये झूले, मौत के कुओं का भी रोमांचउर्स मैदान में राम झूला सहित अन्य झूले लग गये हैं. ब्रेक डांस, टोरा टोरा और मौत का कुआं भी खास होगा. साथ ही खाने-पीने के स्टॉल लगाये गये हैं.
Risaldar baba Urs Ranchi started from today, check schedule | Prabhat Khabar Graphics
बच्चों के लिए खिलौने का बाजार सज चुका है. बुधवार को भी बच्चों और महिलाओं ने मीना बाजार का आनंद लिया.
Risaldar baba Urs Ranchi started from today, check schedule | Prabhat Khabar Graphics