बारिश के दिनों में स्किन में होने वाली इरीटेशन और खुजली आदि बढ़ जाती है
बारिश के दिनों में अधिकतर बैक्टीरिया आदि फैल जाते हैं और अगर आप अपने हाइजीन का ध्यान नहीं रखती हैं तो आपका इस प्रकार की स्किन स्थिति हो जाने का रिस्क और बढ़ता है. यह एक प्रकार की इंफेक्शन होती है जो आपकी स्किन पर रैश, निशान और रेडनेस भी ला सकती है.
बारिश के मौसम में सब कुछ गीला हो जाता है और अगर आप कभी गीले कपड़े पहन लेती हैं या गंदे हाथों से अपनी स्किन को छू लेती हैं तो आपको यह इंफेक्शन हो सकता है
करेला को ग्रेट कर लें और उसे निचोड़ कर इसका रस निकाल लें. यह सुनिश्चित करें कि इसके रस में कोई भी बीज मिक्स न हो सके. अब इस रस में आपको गुलाब जल और एलोवेरा जेल हैं, मिक्स कर लें. एक कॉटन पैड को इस मिश्रण में भिगो लें और अपनी स्किन के उन इलाकों में लगाएं जहां आपको खुजली हो रही है
जब तक आपकी खुजली वाली समस्या बिल्कुल ठीक नहीं हो जाती तब तक आपको इसका रोजाना प्रयोग करें और रोजाना आपको इस नुस्खे का प्रयोग दो बार करना है
इनमें सारे इंग्रेडिएंट्स प्राकृतिक हैं और आप को इनसे डरने की या फिर साइड इफेक्ट्स की चिंता करने की भी कोई आवश्यकता नहीं हैं
इसको प्रयोग करने के कुछ घंटों बाद आप को अपनी स्किन पर किसी अन्य प्रोडक्ट का प्रयोग करने से बचना चाहिए