दिग्गज अभिनेता अनिल कपूर की बेटी रिया कपूर ने शनिवार को शादी कर ली है. इस दौरान रिया कपूर की कजिन बहन शनाया कपूर ने लाइमलाइट बटोर ली.
शनाया कपूर मस्टर्ड पोल्का डॉट लहंगा पहने नजर आईं. उन्होंने इसके साथ कढ़ाईदार चोली और ऑर्गेना दुपट्टा कैरी किया है.
इसकी कीमत सभी को हैरान कर रही है. शनाया कपूर के इस ड्रेस की कीमत 50-60 हजार नहीं बल्कि 78 हजार रुपये हैं. इस लहंगे को मशहूर डिजाइनर अर्पिता मेहता ने डिजाइन किया है.
शनाया भी एक पॉपुलर स्टारकिड्स में से एक हैं. सोशल मीडिया पर उनकी तगड़ी फैन फॉलोविंग है और लोग उनकी तसवीरों को बेहद पसंद करते हैं.
वो अपने डांस वीडियोज को लेकर भी चर्चा में बनी रहती हैं. शनाया ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया पर एक बेली डांस का वीडियो शेयर किया था जिसे लोगों की खूब पसंद किया था.
धर्मा प्रोडक्शन के साथ शनाया पहली बार काम नहीं कर रही हैं. वो अपने चचेरे भाई जान्हवी कपूर की फिल्म गुंजन सक्सेना: द कारगिल गर्ल में एक सहायक निर्देशक थीं.