रेनो के पहले इलेक्ट्रिक कार 'ऑल-न्यू मेगन ई-टेक इलेक्ट्रिक' का हुआ अनावरण, रेंज 470 किमी, टॉप-स्पीड 160 किमी

Prabhat khabar Digital

आईएए म्यूनिख मोबिलिटी शो 2021 में हुआ अनावरण

आईएए म्यूनिख मोबिलिटी शो 2021 में आज सोमवार को ऑल-न्यू मेगन ई-टेक इलेक्ट्रिक का अनावरण किया गया है. यह रेनॉल्ट इलेक्ट्रिक वाहन के लिए एक नया अध्याय है.

All-New Megan E-Tech Electric | Renault

रेनॉल्ट ब्रांड की पहली इलेक्ट्रिक कार

रेनॉल्ट ब्रांड की नयी पीढ़ी के इलेक्ट्रिक वाहनों में यह पहला है. इसे जल्द ही लॉन्च करने की बात कही जा रही है. उम्मीद है कि फरवरी 2022 में इसकी बुकिंग शुरू हो सकती है.

All-New Megan E-Tech Electric | Renault

12.3 इंच का डैशबोर्ड डिस्प्ले

ऑल-न्यू मेगन ई-टेक इलेक्ट्रिक में 12.3 इंच का डैशबोर्ड डिस्प्ले, 12 इंच का मल्टीमीडिया स्क्रीन और एकीकृत Google सेवाओं के साथ एंड्रॉइड ऑटोमोटिव ओएस के साथ नया ओपनआर इंफोटेनमेंट अनुभव मिलेगा.

All-New Megan E-Tech Electric | Renault

470 किमी की रेंज

ऑल-न्यू मेगन ई-टेक इलेक्ट्रिक में 130kW फास्ट चार्जिंग के साथ दो बैटरी विकल्प उपलब्ध होंगे. यह एक बार फुल चार्ज होने पर यह 292 मील यानी करीब 470 किलोमीटर तक का रेंज देगी.

All-New Megan E-Tech Electric | Renault

टॉप स्पीड 160 किमी

मेगन ई-टेक इलेक्ट्रिक में 5 सीटर केबिन है. साथ ही यात्रियों की सुरक्षा के लिए कार में कई एयरबैग दिये गये हैं. कंपनी का दावा है कि कार की टॉप स्पीड 160 किमी प्रतिघंटा है.

All-New Megan E-Tech Electric | Renault

कीमत का खुलासा नहीं

रेनो मेगन ई-टेक इलेक्ट्रिक की कीमत का खुलासा अभी नहीं किया गया है. हालांकि, अनुमान है कि इसकी कीमत 20 लाख रुपये से शुरू हो सकती है.

All-New Megan E-Tech Electric | Renault