Hyundai Creta के बाद Renault Duster भी तीन पंक्तियों वाले 7 सीटर अवतार में आ रही है. Hyundai ने अपनी क्रेटा एसयूवी पर बेस्ड 7 सीटर Alcazar हाल ही में लॉन्च किया है.
| dacia
इसी तरह Tata Harrier का 7 सीटर वेरिएंट Tata Safari 2021 और MG Hector SUV का बड़ा वेरिएंट MG Hector+ के रूप में सामने आ चुका है.
| dacia
Renault से जुड़ी कंपनी Dacia ने हाल ही में Munich Motor Show 2021 में जॉगर एमपीवी (Jogger MPV) काे लॉन्च किया. इस कार को रेनॉल्ट के रूप में ही बेचा जाएगा.
| dacia
Dacia Jogger MPV तीन पंक्ति वाली एसयूवी होगी. यह डेसिया का सबसे बड़ा मॉडल होगा. इस कार में रूफ बार, स्कफ प्लेट्स और चारों ओर बॉडी क्लैडिंग दी गई है.
| dacia
Jogger के इंटीरियर में फ्लोटिंग टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, क्लाइमेट कंट्रोल नॉब्स, इंट्रूमेंट कलस्टर, मीडिया डिस्प्ले, मीडिया एनएवी और मीडिया कंट्रोल दिया जाएगा.
| dacia
Jogger को 1.0 लीटर का टर्बो पेट्रोल इंजन, 1.6 लीटर पेट्रोल इंजन दिया जाएगा, जिसके साथ दो इलेक्ट्रिक मोटर्स और एक मल्टी मोड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स भी दिया जाएगा.
| dacia