Life & Style
Life & Style
April 16, 2024
April 16, 2024
कॉफी और बेसन की मदद से इस तरह हटाएं टैन, जानें क्या है तरीका
कॉफी और बेसन की मदद से इस तरह हटाएं टैन, जानें क्या है तरीका
आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि आप किस तरह से घर पर ही सन टैन की समस्या को दूर कर सकते हैं.
इसके लिए आपको सिर्फ बेसन, कॉफ़ी पाउडर, कच्चे दूध और हनी की जरुरत होगी.
सबसे पहले दो चम्मच कॉफ़ी पाउडर को एक कटोरे में ले लें. इसके बाद आपको एक चम्मच बेसन की जरुरत पड़ेगी.
इसके बाद एक चम्मच हनी और दो चम्मच कच्चे दूध को उसमें मिलाकर अच्छे से पेस्ट तैयार कर लें.
इस पेस्ट को 10 से 15 मिनट तक अपने चेहरे, गले और हाथों में लगाकर रख लें.
यह पेस्ट आपके स्किन को ब्राइट, स्पॉटलेस और स्मूद बनाता है.
इसे धोने के लिए आप ठंडे पानी का इस्तेमाल करें और हफ्ते में दो बार इसका इस्तेमाल करें.
Read Next
Summer Face Mask for Glowing Skin: घर पर ऐसे बनाएं फेस मास्क, गर्मी में भी खिला-खिला रहेगा आपका चेहरा