Head Lice Removal Home Remedies: इस तरकीब से घर पर ही निकाले सिर में पड़े जुएं

Shweta Pandey

Head Lice Removal Home Remedies: सिर में जुएं किसी भी उम्र के व्यक्ति को भी हो सकता है. आइए जानते हैं सिर से जुएं निकालने के घरेलू उपाय.

head lice | Unsplash

अगर आप अपने सिर में पड़े जुएं से परेशान हैं तो एक गिलास पानी में मेथी दाना रातभर भिगोकर रख दें और अगली सुबह उसका पेस्ट बना लें.

मेथी | Unsplash

मेथी का करें इस्तेमाल

उस पेस्ट को अपने बालों पर लगाएं और ऐसे ही कम से कम एक घंटा तक रखें. उसके बाद पानी से धीरे-धीरे अपने बाल को धोना शुरू कर दें.

मेथी | Unsplash

आप देखेंगे कि जुएं आपके बालों से निकल रहे हैं. सिर्फ दो बार में ही आपके सिर से जुएं निकल जाएंगे.

मेथी | Unsplash

जुओं से छुटकारा पाना चाहते हैं तो एक बार अपने बालों में दही का जरूर इस्तेमाल करें. इसमें पाएं जाने वाले एंटी माइक्रोबियल गुण जो जुएं निकालन में बेहद कारगर होता है.

दही | Unsplash

दही

बस आपको अपने बालों और स्कैल्प पर दही को लगाना है और 40 से 50 मिनट तक छोड़ देना है.

दही | Unsplash

फिर पानी से बालों को धो लेना है. ऐसा करने से आपके सिर से जुएं निकल जाएंगे.

दही | Unsplash

सिर से जुएं निकालने के लिए सबसे अच्छा उपाय प्याज का रस है. इसके लिए आपको एक बड़ा से प्याज लेना होगा और उसका रस निकला लें.

प्याज | Unsplash

प्याज का रस

इसके बाद धीरे-धीरे रस को अपने स्कैल्प पर लगाएं और कम से कम एक घंटे के लिए छोड़ दें.

प्याज | Unsplash

<a class="cta-anchor" href="https://www.prabhatkhabar.com/ampstories/life-and-style/travel/iran-visa-free-entry-for-indians-swt" target="" rel=""><span class="cta-text">आगे भी पढ़ें</span></a>

प्याज | Unsplash