विवाह में हो रही देरी तो करें ये उपाय, जल्द बनेंगे योग

Radheshyam Kushwaha

विवाह में देरी का ये भी कारण

आज कल के समय में युवक-युवतियां का उच्च शिक्षा या अच्छा करियर बनाने के कारण विवाह में विलंब करते हैं, जिससे उनके माता पिता परेशान हो जाते हैं .

विवाह | सोशल मीडिया

कुंडली में विवाह का योग है या नहीं

ज्योतिषशास्त्र के अनुसार विवाह शीघ्र होना या देरी से आपकी कुंडली पर भी निर्भर करता है. अगर आपकी कुंडली में शीघ्र विवाह का योग है तो जल्द होगा, नहीं तो विवाह होने में कई बाधाएं उत्पन्न होंगी.

कुंडली में विवाह का योग है या नहीं | प्रभात खबर

पहला उपाय

पुरुष हो या स्त्री हो अगर विवाह में देरी हो रही है तो हर गुरुवार के दिन जल में हल्दी डालकर स्नान करना चाहिए.

जल में हल्दी डालकर स्नान करें | सोशल मीडिया

दूसरा उपाय

हर गुरुवार को गंगाजल में हल्दी डाल दे और आधा जल केले पर और आधा जल पीपल के पेड़ पर चढ़ा दें.

केला का पौधा | प्रभात खबर

तीसरा उपाय

जल्दी विवाह हो इसके लिए हर गुरुवार विष्णु मंदिर की सफाई करनी चाहिए. ऐसा करने पर विवाह आने वाली अड़चने दूर होती है.

विष्णु मंदिर | सोशल मीडिया

चौथा उपाय

यदि जातक किसी भी पूर्णिमा पर वट वृक्ष की 108 परिक्रमा लगाता है तो जल्द ही उसकी विवाह संबंधी बाधा दूर होती है.

वट वृक्ष की पूजा | Prabhat khabar

पांचवां उपाय

गुरुवार के दिन गाय को दो आटे के पेड़े पर थोड़ा हल्दी लगाकर खिलाना चाहिए. इसके साथ ही थोड़ा सा गुड़ व चने की पीली दाल का भोग गाय को लगाएं.

गाय | सोशल मीडिया