Radheshyam Kushwaha
सोमवार का दिन महादेव को समर्पित है. इस दिन भगवान शिव की पूजा अर्चना करने पर मनचाहे जीवन साथी की प्राप्ति होती है. इसके साथ ही सभी प्रकार के कष्टों से मुक्ति मिलती है.
धार्मिक मान्यता है कि सोमवार के दिन व्रत रखकर महादेव की आराधना करने से भक्तों के सभी कष्ट मिट जाते हैं. सोमवार को शिव मंदिर में जाकर या घर ही शिवलिंग की विधि पूर्वक पूजा अर्चना करें.
सुबह स्नान आदि से निवृत्त होने के बाद साफ वस्त्र धारण करें.
मंदिर में भगवान शिव का जलाभिषेक करें.
इसके बाद दीप प्रज्वलित करें.
सभी देवी-देवताओं का गंगा जल से अभिषेक करें.
शिवलिंग में गंगा जल और दूध चढ़ाएं.
भगवान शिव को पुष्प अर्पित करें.
भगवान शिव को बेल पत्र अर्पित करें.
भगवान शिव को अक्षत, गंध, पुष्प, धूप, दीप, दूध, पंचामृत, बेलपत्र, भांग, धतूरा इत्यादि जरूर अर्पित करें.
पंचामृत से अभिषेक करते समय 'ॐ नमः शिवाय' मंत्र का निरंतर जाप करते रहें.
भगवान शिव की आरती करें और भोग भी लगाएं.
इस दिन भगवान शिव का अधिक से अधिक ध्यान करें.