Somwar Puja Vidhi: सोमवार को ऐसे करें शिव जी का जलाभिषेक, जानें पूरी पूजा विधि

Radheshyam Kushwaha

सोमवार का दिन महादेव को समर्पित

सोमवार का दिन महादेव को समर्पित है. इस दिन भगवान शिव की पूजा अर्चना करने पर मनचाहे जीवन साथी की प्राप्ति होती है. इसके साथ ही सभी प्रकार के कष्टों से मुक्ति मिलती है.

Pradosh Vrat 2023 | unsplash

सोमवार के दिन महादेव की करें पूजा

धार्मिक मान्यता है कि सोमवार के दिन व्रत रखकर महादेव की आराधना करने से भक्तों के सभी कष्ट मिट जाते हैं. सोमवार को शिव मंदिर में जाकर या घर ही शिवलिंग की विधि पूर्वक पूजा अर्चना करें.

महादेव की पूजा विधि | Prabhat Khabar Graphics

जानें पूजा विधि

सुबह स्नान आदि से निवृत्त होने के बाद साफ वस्त्र धारण करें.

मंदिर में भगवान शिव का जलाभिषेक करें.

इसके बाद दीप प्रज्वलित करें.

महादेव की पूजा विधि | Prabhat Khabar Graphics

पूजा विधि

सभी देवी-देवताओं का गंगा जल से अभिषेक करें.

शिवलिंग में गंगा जल और दूध चढ़ाएं.

भगवान शिव को पुष्प अर्पित करें.

महादेव की पूजा विधि | Prabhat Khabar Graphics

पूजा विधि

भगवान शिव को बेल पत्र अर्पित करें.

भगवान शिव को अक्षत, गंध, पुष्प, धूप, दीप, दूध, पंचामृत, बेलपत्र, भांग, धतूरा इत्यादि जरूर अर्पित करें.

पंचामृत से अभिषेक करते समय 'ॐ नमः शिवाय' मंत्र का निरंतर जाप करते रहें.

महादेव की पूजा विधि | prabhat khabar graphics

पूजा विधि

भगवान शिव की आरती करें और भोग भी लगाएं.

इस दिन भगवान शिव का अधिक से अधिक ध्यान करें.

Pradosh Vrat | Prabhat Khabar Graphics