Radheshyam Kushwaha
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, जिस भी व्यक्ति की कुंडली में शुक्र मजबूत स्थिति में होता है, उसे कभी भी भौतिक सुख सुविधाओं की कमी महसूस नहीं होती है.
जिस व्यक्ति की कुंडली में शुक्र ग्रह मजबूत स्थिति में होते है, उसे समाज में खूब मान-सम्मान की प्राप्ति होती है.
यदि किसी व्यक्ति की कुंडली में शुक्र कमजोर स्थिति में है तो इन खास उपायों की मदद से वह इस ग्रह को मजबूत कर सकता है.
शुक्र ग्रह मजबूत करने के लिए भोजन में दूध, दही, घी, चावल और चीनी का सेवन करना चाहिए.
रत्न शास्त्र के अनुसार शुक्र ग्रह को मजबूत करने के लिए हीरा पहनना चाहिए. यदि हीरा पहनना संभव न हो तो शुक्र का उपरत्न दतला, कुरंगी, सिम्मा पहन सकते हैं.
शुक्र ग्रह मजबूत करने के लिए शुक्रवार के दिन सफेद वस्त्र धारण करके ॐ द्रां द्रीं दौं सः शुक्राय नमः मंत्र का 5, 11 या 21 बार जाप करना चाहिए.
शुक्र ग्रह मजबूत करने के लिए 21 या 31 शुक्रवार का व्रत करना चाहिए. इससे मां लक्ष्मी प्रसन्न होती है और वैभव और धन की प्राप्ति होती है.
शुक्र ग्रह मजबूत करने के लिए सफेद कपड़े, चावल, दूध, दही, घी, चीनी, कपूर, मिश्री जैसी बहुत सी चीजों का दान कर सकते हैं.