Shani Dosh Nivaran: इन उपायों से दूर होंगे शनि दोष, शनिदेव को प्रसन्न करने के लिए करें ये काम

Radheshyam Kushwaha

ज्योतिषीय उपाय

शनि वह देवता है जिनके नाम से देवता भी भयभीत हो जाते है. शनि ग्रह की छवि हमारे ज्योतिष में एक न्यायप्रिय देवता की है जो नया में विश्वास रखते है.

शनि दोष के उपाय | सोशल मीडिया

शनि दोष के उपाय

शनिदेव अच्छे कर्मों का अच्छा और बुरे कर्मो का बुरा परिणाम देते है, लेकिन कभी कभी अनजाने में की हुई गलतियों से भी शनि देव रुष्ट हो जाते है. जिसके कारण लोगों की परेशानियां बढ़ जाती है.

शनि दोष के उपाय | सोशल मीडिया

शनि दोष उपाय

  • हर शनिवार को करें यह शनि दोष उपाय.

  • स्नान करके मंदिर जाये और पश्चिम दिशा में सरसों के तेल का दिया जलाये.

  • शनि चालीसा का पाठ करे और हाथ जोड़कर उनकी कृपा पाने की लिए प्रार्थना करें.

शनि दोष के उपाय | सोशल मीडिया

शनि दोष उपाय

  • याद रखे की शनिवार के दिन काली वस्तु का दान करें इस से शनिदेव प्रसन्न होते है.

  • ध्यान रखे की शनिवार के दिन लोहे की बनी चीजों का त्याग करें और उन्हें ना खरीदे.

शनि दोष निवारण उपाय | सोशल मीडिया

शनि दोष उपाय

  • अपनी की गयी जानी अंजानी गलतियों के लिए शनि देव से हाथ जोड़कर माफ़ी मांगे.

  • शनिवार के दिन कौए को भोजन कराएं

शनिवार के दिन कौए को भोजन कराएं | Social Media

शनि दोष उपाय

  • पीपल के वृक्ष की उपासना करे व उसकी परिक्रमा लगाएं इस से शनिदेव शांत होते है.

  • शनिवार के दिन लाल कपड़े पहनने और हनुमान चालीसा का पाठ करने से भी शनि दोष के निवारण होते है.

पीपल के वृक्ष की पूजा | सोशल मीडिया