Shani Dosh Mukti ke Upay: कुंडली में शनि दोष के कारण दूर भाग रही है सफलता, तो हर शनिवार को कर लें ये उपाय

Radheshyam Kushwaha

Shani Dosh: जिन लोगों की कुंडली में शनि दोष लगा होता है, ऐसे लोगों को जिंदगी में बहुत कष्ट झेलने पड़ते हैं. हालांकि ज्योतिष शास्त्र में कुछ ऐसे खास उपाय भी बताए गए हैं, जिनका पालन कर आप इस दोष से मुक्ति पा सकते हैं.

Shani Dosh | Prabhat khabar

दोष से मुक्ति पाने के उपाय

ज्योतिष अनुसंधान केंद्र लखनऊ के संस्थापक वेद प्रकाश शास्त्री से जानते है कि शनि दोष से मुक्ति पाने के लिए कौन से उपाय करने चाहिए. जिससे जीवन में आ रही समस्याओं से राहत मिल सकें.

Shani Dev | Instagram

शनिवार को काले वस्त्र पहनें

शनिवार के दिन काले वस्त्र पहनना बहुत ही शुभ माना जाता है, क्योंकि शनिदेव को काला रंग बहुत प्रिय है. इस दिन काले कपड़े पहनने से शनिदेव की अपार कृपा बनी रहती है.

शनिवार को काले वस्त्र पहनें | सोशल मीडिया

शनिवार को पीपल की पूजा करें

शनिवार के दिन पीपल के पेड़ की पूजा करें. सुबह के समय पीपल को दोनों हाथों से छूकर प्रणाम करने के बाद 7 बार परिक्रमा करें. शाम के समय दीपक जलाकर ऊँ शं शनैश्चराय नम: मंत्र का जाप करें.

पीपल के वृक्ष की पूजा | सोशल मीडिया

शनिवार के दिन काले कुत्ते की सेवा करें

शनिवार के दिन काले कुत्ते की सेवा करने से कुंडली में राहु-केतु से संबंधित दोष दूर हो जाते हैं और सरसों के तेल से चुपड़ी रोटी खिलाने से धन-धान्य और सुख-साधनों की प्राप्ति होती है.

काला कुत्ता | सांकेतिक फोटो

घर में जलाएं लोबान

शनिदेव को लोबान अति प्रिय है. शनिवार की रात को लोबान जलाएं. लोबान में लोहा होता है, इसे जलाने से एक खास गंध निकलती है, इस गंध से घर की नकारात्मक ऊर्जा समाप्त हो जाती है.

घर में जलाएं लोबान | सोशल मीडिया

सरसों के तेल का दीपक जलाएं

शनिवार के दिन शनिदेव के मंदिर में जाकर सरसों के तेल का दीपक जलाएं इस दीपक के अंदर काले तिल के कुछ दाने जरूर डालें. ऐसा करने से आपका भाग्योदय जरूर होगा.

सरसों के तेल का दीपक जलाएं | सोशल मीडिया

शनिवार के दिन न करें यह काम

  • शनिवार के दिन घर में सरसों का तेल खरीदकर नहीं लाना चाहिए.

  • शनिवार को लोहे या लोहे से बने सामान नहीं खरीदना चाहिए.

  • शनिवार के दिन किसी व्यक्ति को जूते-चप्पल का उपहार न लें और न ही दें.

  • इस दिन बूढ़े-बुजुर्गों का अपमान करने से बचना चाहिए.

राहत: आटा तीन रुपये, रिफाइन 10 रुपये व सरसों तेल पांच रुपये प्रति लीटर हुआ सस्ता | प्रतीकात्मक फोटो