इन चीजों के बिना अधूरा रहेगा रक्षाबंधन का पर्व, जानें सामग्री लिस्ट, पूजा मंत्र और राखी बांधने का शुभ मुहूर्त

Prabhat khabar Digital

रक्षाबंधन भाई-बहन का पावन त्योहार है. हर साल सावन मास की पूर्णिमा तिथि पर रक्षाबंधन का पर्व मनाया जाता है. रक्षाबंधन के दिन बहन भाई की कलाई में राखी बांधती हैं और भाई बहन को उपहार देता है.

| सोशल मीडिया

रक्षाबंधन के पर्व में राखी बांधने से पहले बहनें पूजा की थाली तैयार करती हैं. पूजा की थाली में 5 चीजों का होना बहुत ही जरूरी है. इन चीजों के बिन रक्षाबंधन का पर्व अधूरा माना गया है.

| सोशल मीडिया

राखी-

राखी- रक्षाबंधन पर्व में सबसे जरूरी चीज राखी होती है. पूजा की थाली में राखी का होना बहुत जरूरी है.

| सोशल मीडिया

रोली-

रोली- रक्षाबंधन के दिन बहनें सबसे पहले भाई के माथे पर तिलक लगाती हैं. इसलिए पूजा थाली में राखी और रोली होना चाहिए. हिंदू धर्म में किसी भी शुभ कार्य से पहले तिलक लगाने की परंपरा है.

Raksha Bandhan 2021 Muhurat Time | सोशल मीडिया

चावल-

चावल- राखी बांधने के समय तिलक के साथ माथे पर चावल भी लगाया जाता है. इसको अक्षत के नाम से जाना जाता है. रक्षाबंधन के दिन पूजा की थाली में चावल जरूर रखें.

| सोशल मीडिया

आरती के लिए दीपक-

आरती के लिए दीपक- रक्षाबंधन के दिन बहनें भाई की आरती उतराती हैं. आरती के लिए पूजा की थाली में दीपक जरूर रखें.

| सोशल मीडिया

मिठाई-

मिठाई- रक्षाबंधन के पावन पर्व में बहनें भाई को मिठाई खिलाती हैं. इसलिए पूजा की थाली में मिठाई जरूर रखें.

| सोशल मीडिया

बहनें भाई को राखी बांधते समय इस मंत्र को पढ़ें

बहनें भाई को राखी बांधते समय इस मंत्र को पढ़ें ॐ येन बद्धो बली राजा दानवेन्द्रो महाबल:। तेन त्वामभि बध्नामि रक्षे मा चल मा चल।

| सोशल मीडिया

राखी बांधने का शुभ मुहूर्त

राखी बांधने का शुभ मुहूर्त रक्षा बंधन पर इस बार राखी बांधने के लिए 12 घंटे शुभ मुहूर्त है. शुभ मुहूर्त 22 अगस्त दिन रविवार की सुबह से लेकर शाम 05 बजकर 01 मिनट रहेगा. इस दिन शोभन योग सुबह 10 बजकर 34 मिनट तक तक रहेगा और धनिष्ठा नक्षत्र शाम 7 बजकर 40 मिनट तक रहेगा. राखी बांधने के लिए पूरा दिन शुभ रहेगा.

| सोशल मीडिया