Pitru Paksha 2021: श्राद्ध कर्म के दौरान न करें इन चीजों को नजरअंदाज, पितृपक्ष में तर्पण करने के ये हैं नियम

Prabhat khabar Digital

पितृपक्ष पूर्णिमा (Pitru Paksha Purnima) से श्राद्ध आरंभ हो चुके हैं. शुद्ध पितृपक्ष की 21, सितबंर मंगलवार यानि आज से शुरु हो चुकी है.

| instagram

पितृपक्ष के 15 दिनों में पूर्वजों का श्राद्ध किया जाता है. इन दिनों में लोग अपने पूर्वजों के लिए शांति की कामना करते हैं.

| instagram

पूर्वजों की आत्मा की शांति के लिए पूरे मन से दान-पुण्य करें. जिस दिन पूर्वजों की तिथि हो उस दिन सोना-चांदी, घी-तेल, नमक, फल, मिठाई, गुड़ का दान करना बहुत अच्‍छा होता है.

| instagram

यदि पूर्वजों के निधन की तिथि पता नहीं है या किसी की अकाल मृत्‍यु हुई है तो सर्व पितृ श्राद्ध के दिन पितरों का पिंडदान या श्राद्ध जरूर करें. इससे पितरों की आत्‍मा को शांति मिलती है.

| instagram

श्राद्ध में कभी भी कोई शुभ काम न करें. ना ही तामसिक भोजन करें. ऐसा करना पितरों को नाराज कर सकता है.

| instagram

पितृपक्ष में श्राद्ध के दौरान तिल का प्रयोग भी बहुत जरूरी होता है. क्योंकि तिल की उत्पत्ति भी विष्णु जी से हुई है. कहते हैं कि तिल की उत्पत्ति पसीने से हुई है. ऐसे में पिंडदान के समय तिल का प्रयोग करने से पितर को मोक्ष की प्राप्ति होती है.

| instagram

शास्त्रों में कहा गया है कि कुश भगवान विष्णु का अहम हिस्सा है. सनातन धर्म में कुश को सबसे शुद्ध माना गया है. इसलिए श्राद्ध क्रिया के दौरान कुश को शामिल करना बहुत जरूरी है.

| instagram

पितृपक्ष क्रिया में तुलसी भी महत्वपूर्ण है. ऐसा माना जाता है कि तुलसी कभी बासी या अपवित्र नहीं होती. इसलिए एक दिन चढ़ाई गई तुलसी को दोबारा प्रयोग में लाया जा सकता है.

| instagram

पितृपक्ष में ब्राह्मण को भोजन कराने की भी परंपरा है. इस दौरान ब्राह्मण के पैर धोना भी शुभ माना जाता है. उनके चरण हमेशा बैठाकर ही छुएं. ध्यान रहे कि ब्राह्मणों के चरण अगर खड़े होकर धोएं जाएं तो पितर नाराज हो जाते हैं.

| instagram