Radheshyam Kushwaha
भाई बहन का त्योहार भाई दूज को हर साल कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि पर मनाया जाता है, इस बार 15 नवंबर को भाई दूज का पर्व मनाया जाएगा. इस दिन गाय के गोबर से यम और यमी का चित्र बनाया जाता है.
भाई दूज के त्योहार पर बहनें कामना करती हैं कि उनके भाई कि उम्र लंबी हो. इस दिन बहनें गाय के गोबर से यम यमी का चित्र बाकर पूजा करती है और अपने भाई को तिलक लगाकर आरती उतारती है.
धार्मिक मान्यता है कि यमुना जी ने भाई यम के लिए भाई दूज मनाया था. यम अपनी बहन यमी की याद में मिलने अचानक उनके घर पर ही पहुंच गए.
यमी भाई यम को देख बहुत खुश हो गईं. यम विदा लेकर जाने लगे तो यमी बहुत दुखी हो गईं. यमी ने यम को तिलक लगाकर मिठाई खिलाकर नारियल भेंट किया.
भाई दूज के दिन बहनें कामना करती हैं कि उनके भाई कि उम्र लंबी हो. भाई दूज के इस पर्व को मनाने से भाई-बहन के बीच रिश्ते मजबूत होते हैं.