परिवर्तिनी एकादशी व्रत पूजा आज, जानें व्रत नियम, पूजा विधि और पूजन सामग्री

Radheshyam Kushwaha

परिवर्तिनी एकादशी व्रत

Parivartini Ekadashi 2023: सनातन धर्म में एकादशी व्रत का विशेष महत्व है. एकादशी व्रत के दिन भगवान श्री विष्णु की उपासना करने से साधक की सभी मनोकामनाएं पूर्ण हो जाती है. भाद्रपद मास के एकादशी तिथि को परिवर्तिनी एकादशी के नाम से जाना जाता है.

परिवर्तिनी एकादशी व्रत | Prabhat Khabar Graphics

एकादशी व्रत कब है

भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि 25 सितंबर 2023 को सुबह 7 बजकर 55 मिनट से शुरू होगी और 26 सितंबर 2023 को सुबह 5 बजे खत्म होगी. ऐसे में इस बार दो दिन एकादशी का व्रत रखा जाएगा.

परिवर्तिनी एकादशी व्रत | Prabhat Khabar Graphics

परिवर्तिनी एकादशी व्रत कब है

इस बार परिवर्तिनी एकादशी व्रत दो दिन, यानि 25 सितंबर 2023 दिन सोमवार और 26 सितंबर 2023 दिन मंगलवार को रखा जाएगा. ऐसे में पार्श्व एकादशी व्रत 25 सितंबर 2023 दिन सोमवार को रखा जाएगा. वहीं गौण पार्श्व एकादशी व्रत 26 सितंबर 2023 दिन मंगलवार के दिन रखा जाएगा.

परिवर्तिनी एकादशी व्रत | social media

परिवर्तिनी एकादशी व्रत पूजा विधि

एकादशी के दिन ब्रह्ममुहूर्त में उठकर स्नान व ध्यान से निवृत होकर हाथ में अक्षत लेकर व्रत का संकल्प लें. इसके बाद एक चौकी पर लाल या पीला कपड़ा बिछाकर भगवान विष्णु की प्रतिमा या तस्वीर स्थापित करें.

परिवर्तिनी एकादशी व्रत | प्रभात खबर

गंगा जल से अभिषेक करें

भगवान विष्णु का गंगा जल से अभिषेक करें और चारों तरफ गंगाजल से छिड़काव करें, फिर षोडषोपचार विधि से भगवान विष्णु की पूजा करें.

परिवर्तिनी एकादशी व्रत | social media

भगवान विष्णु को पीले पुष्प अर्पित करें

भगवान विष्णु को पुष्प और तुलसी दल अर्पित करें. अगर संभव हो तो इस दिन व्रत भी रखें. पूजा के बाद भगवान की आरती करें. इस पावन दिन भगवान विष्णु के साथ ही माता लक्ष्मी की पूजा भी करें.

परिवर्तिनी एकादशी व्रत | social media

तुलसी दल जरूर चढ़ाएं

भगवान विष्णु को तुलसी दल जरूर चढ़ाएं और पीले रंग की मिठाई भोग स्वरूप में अर्पित करें. एकादशी व्रत कथा का श्रवण करें और विष्णु सहस्रनाम स्तोत्र का पाठ अवश्य करें.

तुलसी का पौधा | Prabhat khabar

एकादशी व्रत पूजा सामग्री

भगवान विष्णु को पीला रंग बहुत प्रिय है, इसलिए एकादशी व्रत के दिन पूजा सामग्री में पीले पुष्प, वस्त्र, फल, कलश व आम के पत्ते जरूर रखें.

एकादशी व्रत पूजा | प्रभात खबर

एकादशी व्रत पूजा सामग्री

पूजा की सामग्री में पान, लौंग, सुपारी, कपूर, पीला चंदन, अक्षत, पानी से भरा नारियल, पंचमेवा, कुमकुम, हल्दी, धूप, दीप, तिल, मिष्ठान, मौली इत्यादि अवश्य रखें.

परिवर्तिनी एकादशी व्रत | Prabhat Khabar Graphics