Lord Muthappan Temple: चाय के शौकीन लोगों को पसंद आएगा ये मंदिर, बड़ी अनोखी है यहां की परंपरा

Shaurya Punj

Lord Muthappan TempleLord Muthappan Templeआज हम आपको देश के एक ऐसे मंदिर के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां प्रसाद के रूप में चाय मिलती है.जी हां, केरल के कण्णूर में मुथप्पन मंदिर है, जहां प्रसाद रूपी चाय ही जाती है.

Lord Muthappan Temple | Prabhat Khabar Graphics

इस मंदिर की एक ओर खास बात है कि यहां आने वाले हर व्यक्ति के लिए निःशुल्क भोजन और आवास यानि यहां रहने की व्यवस्था है. इसके पीछे ऐसी मान्यता है कि मुथप्पन देवता ने हमेशा कमजोरों के हितों की रक्षा की, इसलिए यहां आने वाले सभी लोगों को निःशुल्क भोजन और आवास का इंतजाम भी किया जाता है.

Lord Muthappan Temple | Prabhat Khabar Graphics

यहां की खासियत है कि यहां श्वानों को बहुत पवित्र माना जाता है, क्योंकि वे भगवान मुथप्पन के वाहन हैं.

Lord Muthappan Temple | Prabhat Khabar Graphics

ये स्थान केरल के कन्नूर जिले के तलिप्परम्बा से लगभग 10 किमी की दूरी पर है. यहां का नजदीकी रेलवे स्टेशन कन्नूर है जोकि लगभग 20 किमी दूरी पर हैं.

Lord Muthappan Temple | Prabhat Khabar Graphics

 वहीं नजदीकी एयरपोर्ट कालिकट (कोषिक्कोड ) इंटरनेशनल एयरपोर्ट है. जो लगभग लगभग 136 कि.मी.दूर है.

Lord Muthappan Temple | Prabhat Khabar Graphics

मुथप्पन मंदिर अपने थीयम के लिए बहुत प्रसिद्ध है. थीयम, कथकली से मिलता जुलता एक लोक नृत्य है. इसके कलाकार विभिन्न पौराणिक पात्रों की कथाओं को प्रस्तुत करते हैं.

Lord Muthappan Temple | Prabhat Khabar Graphics