Prabhat khabar Digital
02 मार्च को अंगारक चतुर्थी व्रत मनायी जाएगी. इस दिन विघ्न विनाशक भगवान गणेश की पूजा की जाती है.
08 मार्च को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस 2021 (Womens Day 2021) मनाया जाएगा. इस दिन देशभर के विभिन्न संस्थानों, स्कूल, कॉलेज व दफ्तरों में सेमिनार, संगोष्ठी, स्पीच, भाषण, लेखन या वाद-विवाद प्रतियोगिताएं करवाई जाती है. इसका उद्देशय है महिलाओं को मुख्यधारा से जोड़ना.
नौ मार्च को विजया एकादशी, 10 मार्च को प्रदोष व्रत और 11 मार्च, गुरुवार को भगवान शिव का सबसे बड़ा पर्व महाशिवरात्रि 2021 (Mahashivratri 2021 Date) मनाया जाएगा.
13 मार्च को शनि या फाल्गुन मावस्या, 17 को विनायक चतुर्थी का भी व्रत रखा जाना है. जबकि, 21 मार्च, रविवार को होलाष्टक प्रारंभ हो जाएगा. यह होली से पहले 08 दिनों तक मनाया जाता है. इस दौरान कोई शुभ कार्य नहीं किए जाते है.
22 मार्च को लड्डु होली, 23 को लठामार, 25 को आमलकी एकादशी, 26 को फिर प्रदोष व्रत व 28 मार्च दिन रविवार को होलिका दहन, फाल्गुन पूर्णिमा मनेगा.
वहीं, 29 मार्च, सोमवार को देशभर में धूमधाम से होली मनायी जानी है. इसे होलिका दहन के अगले दिन मनाने की परंपरा होती है.