Radheshyam Kushwaha
हिंदू पंचांग के अनुसार हर साल श्रावण माह के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि पर रक्षाबंधन का त्योहार मनाया जाता है. इस बार श्रावण पूर्णिमा तिथि दो दिन यानी 30 और 31 अगस्त को पड़ रही है.
पंचांग के अनुसार, इस वर्ष श्रावण माह की पूर्णिमा तिथि 30 अगस्त 2023 को सुबह 11 बजे से शुरू हो जाएगी, वहीं श्रावण पूर्णिमा तिथि का समापन 31 अगस्त को सुबह 07 बजकर 07 मिनट पर होगा.
पूर्णिमा तिथि दो दिन है. इसके साथ ही रक्षाबंधन पर भद्रा का साया भी रहेगा. भद्रा के कारण इस वर्ष रक्षाबंधन की तिथि को लेकर मतभेद है. भद्रा लगने के कारण रक्षाबंधन का पर्व 2 दिन तक मनाया जाएगा.
भद्रा काल में बहनों को भाई की कलाई में राखी बांधना वर्जित होता है. भद्रा काल के समय को बहुत ही अशुभ माना गया है और इस दौरान किसी भी तरह के शुभ कार्य नहीं किया जाता है.
30 अगस्त की सुबह 10 बजकर 58 मिनट से भद्रा लग जाएगी, जो रात को 09 बजकर 01 मिनट तक रहेगी. भद्रा में राखी बांधना शुभ नहीं रहेगा.
श्रावण पूर्णिमा 31 अगस्त को सुबह 07 बजकर 07 मिनट पर खत्म हो जाएगी. 30 अगस्त की रात 9 बजकर 01 मिनट के बाद से 31 अगस्त की सुबह 07 बजकर 07 मिनट से पहले राखी बांध सकते हैं.