Hindu New Year 2021: Corona के दौर में नव सवंत्सर 2078 और नए हिंदू वर्ष को ऐसे मनाएं, 90 सालों बाद बन रहा है ऐसा अद्भुत संयोग

Prabhat khabar Digital

हिंदू नववर्ष 13 अप्रैल को विक्रम संवत 2078 को मनाया जाने वाला है

| internet

इस दिन से हिंदू कैलेंडर के अनुसार हिंदू नववर्ष 2021 प्रारंभ हो जाएगा.

| internet

महाराष्ट्र में हिंदू नववर्ष को गुड़ी पड़वा के नाम से मनाया जाता है. नवसंवत्सर 2078 में मंगल राजा और मंत्री दोनों होंगे.

| internet

हिन्दू वर्ष में 12 महीने चैत्र, वैशाख, ज्येष्ठ, आषाढ़, श्रावण, भाद्रपद, अश्विन, कार्तिक, मार्गशीर्ष, पौष, माघ, फाल्गुन होते हैं

| internet

चैत्र का महीना हिंदू कैलेंडर का पहला महीना माना जाता है. चैत्र प्रतिपदा से नवरात्रि का पर्व भी आरंभ होता है.

| internet

इस समय नव-संवत्सर 2077 चल रहा है, इसका नाम प्रमादी है. पुराणों में कुल 60 संवत्सरों का जिक्र है. इसके मुताबिक़ नवसंवत्सर यानी नवसंवत्सर 2078 का नाम आनंद होना चाहिए था. लेकिन ग्रहों के कुछ ऐसे योग बन रहे हैं जिसकी वजह से इस हिन्दू नववर्ष का नाम 'राक्षस' होगा.

| internet

नए साल लगने पर नया संवत्सर भी शुरू होगा

| internet