Hariyali Teej 2021: आज है हरियाली तीज व्रत, जानें शुभ मुहूर्त, पूजा विधि और इस दिन का महत्व

Prabhat khabar Digital

हरियाली तीज व्रत धारण करने वाली सुहागिन महिलाएं पूरे दिन अन्न और जल का त्याग करती हैं और संध्या काल में भगवान शिव और पार्वती माता की विधि-पूर्वक पूजा कर पति की लम्बी आयु की कामना करती हैं.

Hariyali Teej 2021 | Prabhat khabar

हरियाली तीज का व्रत रखने वाली महिलाएं इस दिन रात भर जागरण करती हैं. भगवान शिव और माता पार्वती के गीत गाती हैं और हरियाली तीज व्रत की कथा सुनती हैं.

Hariyali Teej 2021 | Prabhat khabar

हरियाली तीज का व्रत निर्जला रखा जाता हैं. हरियाली तीज का व्रत सबसे कठिन व्रतों में से एक माना गया है. इस व्रत का विशेष पुण्य प्राप्त होता है. दांपत्य जीवन को खुशहाल बनाने के लिए हरियाली तीज का व्रत रखकर विधि-विधान से पूजा-अर्चना की जाती है.

Hariyali Teej 2021 | Prabhat khabar

हरियाली तीज पर सोलह श्रृंगार करने का विधान है. पूजा थाली में सुहाग की सामग्री जिसमें बिंदी, सिंदूर, चूड़ी, मेहंदी, नेल पॉलिश, अक्षत, धूप, दीप, गंधक आदि सजाकर अर्पित करें. भगवान शिव को उनकी प्रिय चीजों का भोग लगाना चाहिए.

Hariyali Teej 2021 | Prabhat khabar

हरियाली तीज व्रत की पूजा के लिए पूजा चौकी, पीला वस्त्र, केला के पत्ते, जनेऊ, कच्चा सूत, नए वस्त्र, बेलपत्र, धतूरा, भांग, शमी पत्र, कपड़ा, एक जोड़ी जनेऊ/यज्ञोपवीत चाहिए. इसे भगवान शिव और गणेश जी को चढ़ाना होगा.

Hariyali Teej 2021 | Prabhat khabar

11 अगस्त दिन बुधवार को पूजा करने के लिए कुछ शुभ योग बन रहे हैं. पहला ब्रह्म मुहूर्त में सुबह 4 बजकर 24 मिनट से 5 बजकर 17 मिनट तक है. वहीं, दूसरा विजया मुहूर्त में दोपहर 2 बजकर 30 मिनट से 3 बजकर 7 मिनट तक रहेगा. इसके अलावा, रवि योग भी बन रहा है. ये सुबह 10 बजकर 42 मिनट से शुरू होकर रात तक रहेगा.

Hariyali Teej 2021 | Prabhat khabar

हरियाली तीज के दिन हरि चूड़िया, हरे वस्त्र, 16 श्रृंगार और मेहंदी लगाने का विशेष महत्व होता है. हरियाली तीज के मौके पर नवविवाहित लड़की को मायके बुलाया जाता है. परंपरा के अनुसार, लड़की के ससुराल से मिठाई, वस्त्र और गहने आते हैं.

Hariyali Teej 2021 | Prabhat khabar