Happy Nag Panchami: आपके कुंडली में भी है Kaal Sarp Dosh तो इस नाग पंचमी जरूर करें ये उपाय व टोटके

Prabhat khabar Digital

कालसर्प दोष से पीड़ित व्यक्ति को जीवन में कड़ी मेहनत के बावजूद सफलता नहीं मिलती. ऐसी स्थिति तब होती है जब कुंडली में सारे ग्रह राहु केतु के बीच आ जाते हैं.

Happy Nag Panchami 2021 | Freepik

आज नाग पंचमी के दिन कालसर्प दोष से मुक्ति पाने के लिए किसी सपेरे से नाग नागिन का जोड़ा खरीदें और उसे जंगल में मुक्त करें.

Happy Nag Panchami 2021, Kaal Sarp Dosh Nivaran, Upay | Freepik

इसके अलावा से इस दोष से मुक्ति के लिए आप चांदी से बने नाग-नागिन का जोड़ा भी खरीद सकते हैं और पवित्र नदी में प्रवाह कर सकते हैं.

Happy Nag Panchami 2021, Wishes images | Freepik

यही नहीं आपका वजन जितना है उतना कोयला खरीदें और नदी में प्रवाह कर दें. इससे भी कालसर्प दोष से मुक्ति मिलती है.

Nag Panchami | Freepik

यदि किसी मंदिर के शिवलिंग में नाग नहीं लगा हुआ है. यह वह बदलाव करना चाहते हैं तो उन्हें पांच धातु वाला नाग आप लगवा दें.

Kaal Sarp Dosh Nivaran | Freepik

आज के दिन शिवलिंग का दूध, जल, शहद से अभिषेक करें. भगवान शिव से प्रार्थना करें. ओम नागकुलाय विद्महे विषदन्ताय धीमहि तन्नो सर्पः प्रचोदयात् मंत्र का आज 108 बार जाप करें.

Kaal Sarp Dosh | Freepik

आज के दिन नाग देवता का दर्शन करें, उनसे प्रार्थना करें. संभव हो तो उन्हें स्नान करा कर, क्षमा मांगे. राहु केतु की शांति के लिए पूजा करें.

Nag Devta | Freepik

इसके अलावा चांदी से बनी नाग की आकृति की अंगूठी धारण करें. जिसे भी कालसर्प दोष समाप्त होता है.

Nag Devta | Freepik