Radheshyam Kushwaha
अक्टूबर की महीने में साल का दूसरा सूर्य और चंद्र ग्रहण लगने वाले हैं. यह ग्रहण 15 दिनों के अंतराल पर लगने वाले हैं. साल 2023 का दूसरा और अंतिम सूर्य ग्रहण 14 अक्टूबर को अश्विन अमावस्या के दिन लगेगा. इसके अगले दिन यानी 15 अक्टूबर से शारदीय नवरात्रि प्रारंभ होंगे.
यह ग्रहण शनिवार की रात 8 बजकर 34 मिनट से शुरू होगा और मध्य रात्रि 2 बजकर 25 मिनट पर समाप्त होगा. हालांकि यह सूर्य ग्रहण भारत में दिखाई नहीं देगा, इसलिए पूजा-पाठ पर किसी प्रकार का रोक नहीं रहेगा.
पंचांग के अनुसार शारदीय नवरात्रि की प्रतिपदा तिथि को कलश स्थापना किया जाता है. इस बार प्रतिपदा तिथि 15 अक्टूबर को है. इस दिन शुभ मुहूर्त 11 बजकर 44 मिनट से दोपहर 12 बजकर 30 मिनट तक है.
प्रत्येक वर्ष आश्विन मास में शुक्ल पक्ष प्रतिपदा तिथि से शारदीय नवरात्रि का आरंभ होता है. इस साल प्रतिपदा तिथि को कलश स्थापना के लिए शुभ मुहूर्त मात्र 46 मिनट ही रहेगा.
नवरात्रि की शुरुआत रविवार 15 अक्टूबर 2023 से होगी. 23 अक्टूबर 2023 को नवरात्रि समाप्त होगी. वहीं 24 अक्टूबर विजयादशमी या दशहरा का पर्व मनाया जाएगा.
घटस्थापना तिथि: रविवार 15 अक्टूबर 2023
घटस्थापना मुहूर्त: रविवार की सुबह 06 बजकर 30 मिनट से प्रातः 08 बजकर 47 मिनट तक
अभिजित मुहूर्त: सुबह 11 बजकर 44 मिनट से दोपहर 12 बजकर 30 मिनट तक
अभिजित मुहूर्त में देवी की स्थापना सबसे शुभ मानी जाती है.