सूर्य ग्रहण से नवरात्रि का कनेक्शन, जानें कलश स्थापना का शुभ मुहूर्त

Radheshyam Kushwaha

ग्रहण कब लग रहा है?

अक्टूबर की महीने में साल का दूसरा सूर्य और चंद्र ग्रहण लगने वाले हैं. यह ग्रहण 15 दिनों के अंतराल पर लगने वाले हैं. साल 2023 का दूसरा और अंतिम सूर्य ग्रहण 14 अक्टूबर को अश्विन अमावस्या के दिन लगेगा. इसके अगले दिन यानी 15 अक्टूबर से शारदीय नवरात्रि प्रारंभ होंगे.

Surya Grahan 2023 | twitter

कब से कब तक रहेगा ग्रहण काल

यह ग्रहण शनिवार की रात 8 बजकर 34 मिनट से शुरू होगा और मध्य रात्रि 2 बजकर 25 मिनट पर समाप्त होगा. हालांकि यह सूर्य ग्रहण भारत में दिखाई नहीं देगा, इसलिए पूजा-पाठ पर किसी प्रकार का रोक नहीं रहेगा.

Surya Grahan 2023 | Prabhat Khabar Graphics

कलश स्थापना का शुभ मुहूर्त

पंचांग के अनुसार शारदीय नवरात्रि की प्रतिपदा तिथि को कलश स्थापना किया जाता है. इस बार प्रतिपदा तिथि 15 अक्टूबर को है. इस दिन शुभ मुहूर्त 11 बजकर 44 मिनट से दोपहर 12 बजकर 30 मिनट तक है.

कलश स्थापना का शुभ मुहूर्त | प्रभात खबर

कलश स्थापना के लिए शुभ मुहूर्त मात्र 46 मिनट

प्रत्येक वर्ष आश्विन मास में शुक्ल पक्ष प्रतिपदा तिथि से शारदीय नवरात्रि का आरंभ होता है. इस साल प्रतिपदा तिथि को कलश स्थापना के लिए शुभ मुहूर्त मात्र 46 मिनट ही रहेगा.

कलश स्थापना के लिए शुभ मुहूर्त | प्रभात खबर

नवरात्रि की शुरुआत

नवरात्रि की शुरुआत रविवार 15 अक्टूबर 2023 से होगी. 23 अक्टूबर 2023 को नवरात्रि समाप्त होगी. वहीं 24 अक्टूबर विजयादशमी या दशहरा का पर्व मनाया जाएगा.

नवरात्रि की शुरुआत | प्रभात खबर

घटस्थापना मुहूर्त

घटस्थापना तिथि: रविवार 15 अक्टूबर 2023

घटस्थापना मुहूर्त: रविवार की सुबह 06 बजकर 30 मिनट से प्रातः 08 बजकर 47 मिनट तक

अभिजित मुहूर्त: सुबह 11 बजकर 44 मिनट से दोपहर 12 बजकर 30 मिनट तक

अभिजित मुहूर्त में देवी की स्थापना सबसे शुभ मानी जाती है.

घटस्थापना मुहूर्त | प्रभात खबर