Grah Dosh ke Upay: कुंडली में ग्रह दोष से मुक्ति पाने के लिए जरुर करें ये आसान उपाय, मिलेगी समस्याओं से मुक्ति

Radheshyam Kushwaha

कुंड़ली में ग्रह दोष

अगर कुंड़ली में ग्रह दोष हो तो मेहनत करने के बाद भी सफलता नहीं मिल पाती है. ज्योतिष के अनुसार ग्रहों की अशुभ स्थिति की वजह से समस्याओं से मुक्ति नहीं मिल पाती है.

कुंड़ली में ग्रह दोष | Prabhat khabar

ग्रहों का राजा है सूर्य

ज्योतिष के अनुासार 9 ग्रह होते हैं और सूर्य को इनका राजा माना जाता है.ऐसे में माना जाता है कि सूर्य देव की साधना करने से बाकि ग्रह भी आपको परेशानी नहीं पहुंचाते है.

Surya Dev | file

संसार की आत्मा है सूर्य

वेदों में सूर्य को संसार की आत्मा माना गया है. ऋग्वेद के देवताओं कें सूर्य का महत्वपूर्ण स्थान है. यजुर्वेद के अनुसार सूर्य को भगवान का नेत्र माना जाता है.

Surya Puja | Prabhat Khabar Graphics

पहला उपाय

रोज स्नान के बाद सूर्य को जल चढ़ाएं. सूर्य को आत्मा का कारक माना गया है. इस काम से पितृ कृपा मिलती है.

रोज स्नान के बाद सूर्य को जल चढ़ाएं | प्रभात खबर

दूसरा उपाय

तुलसी को जल चढ़ाएं और 11 परिक्रमा करें. ऊँ नमो भगवते वासुदेवाय मंत्र का जाप करें. इस उपाय से विष्णु और महालक्ष्मी की कृपा मिलती है.

तुलसी को जल चढ़ाएं | Prabhat khabar

तीसरा उपाय

रविवार के दिन किसी गरीब को काले कंबल का दान करें. इससे राहु-केतु के बुरे असर दूर होते हैं.

गरीब को काले कंबल का दान करें | सोशल मीडिया

चौथा उपाय

शिवलिंग पर तांबे के लोटे से जल चढ़ाएं और काले तिल का दान करें. इस उपाय से शिवजी के साथ ही सभी देवी-देवता प्रसन्न होते हैं.

शिवलिंग | prabhat khabar

पांचवां उपाय

मछलियों को आटे की गोलियां खिलाएं. इस उपाय बड़ी-बड़ी परेशानियों से भी मुक्ति मिल सकती है.

रंगीन मछली | प्रभात खबर.