Ganesh Chaturthi 2023: गणेश चतुर्थी कब है? नोट कर लें सही तारीख, पूजा विधि, शुभ मुहूर्त और सामग्री लिस्ट

Radheshyam Kushwaha

चतुर्थी तिथि गणेश जी को समर्पित

भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि गणेश जी को समर्पित है. गणेश चतुर्थी के दिन लोग अपने-अपने घरों में गणपति की प्रतिमा की स्थापना करते हैं.

Ganesh Chaturthi 2023 | Prabhat Khabar Graphics

इस दिन से गणेश महोत्सव की शुरुआत

हर साल भाद्रमक्ष मास में शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि पर गणेश चतुर्थी का पर्व मनाया जाता है. इसी दिन से 10 दिनों तक चलने वाले गणेश महोत्सव की शुरुआत हो जाती है.

Ganesh Chaturthi 2023 | Twitter

इस दिन गणपति बप्पा की पूजा करने का विधान

इस साल गणेश चतुर्थी 19 सितंबर दिन मंगलवार से शुरू हो रही है. गणेश चतुर्थी में लोग गणपति बप्पा को अपने घर पर लाते हैं, उनकी स्थापना करके पूजा-अर्चना करते हैं.

Ganesh Chaturthi 2023 | Prabhat khabar

गणेश चतुर्थी कब है

भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि 18 सितंबर को दोपहर 12 बजकर 39 मिनट से प्रारंभ होगी और यह 19 सितंबर को दोपहर 01 बजकर 43 मिनट तक रहेगी. उदयातिथि को देखते हुए 19 सितंबर को गणेश चतुर्थी मनाई जाएगी.

Ganesh Chaturthi 2023 | Prabhat khabar

गणेश चतुर्थी पर बन रहा रवि योग

इस साल गणेश चतुर्थी के दिन रवि योग बन रहा है, जो सुबह 06 बजकर 08 मिनट से दोपहर 01 बजकर 48 मिनट तक है. गणेश चतुर्थी पूजा का शुभ मुहूर्त दिन में 11 बजकर 01 मिनट से दोपहर 01 बजकर 28 मिनट तक है.

Sankashti chaturthi 2021 | Prabhat Khabar Graphics

गणेश चतुर्थी पूजा-विधि

  • इस दिन सुबह उठकर स्नान कर लें.

  • स्नान करने के बाद घर के मंदिर में दीप प्रज्वलित करें.

  • इस दिन गणेश जी की प्रतिमा की स्थापना की जाती है.

  • गणपित भगवान का गंगा जल से अभिषेक करें.

  • गणपति की प्रतिमा की स्थापना करें.

  • संभव हो तो इस दिन व्रत भी रखें.

Ganesh Chaturthi 2023 | Prabhat khabar

गणेश चतुर्थी पूजा-विधि

  • भगवान गणेश को पुष्प अर्पित करें.

  • भगवान गणेश को दूर्वा घास भी अर्पित करें.

  • भगवान गणेश को सिंदूर लगाएं.

  • भगवान गणेश का ध्यान करें.

  • गणेश जी को भोग भी लगाएं.

  • भगवान गणेश की आरती जरूर करें.

Ganesh Chaturthi 2023 | Prabhat Khabar Graphics

गणेश चतुर्थी पूजन सामग्री

भगवान गणेश की प्रतिमा, लाल कपड़ा, दूर्वा, जनेऊ, कलश, नारियल, पंचामृत, पंचमेवा, गंगाजल, रोली, मौली लाल

गणेश चतुर्थी पूजन सामग्री | सोशल मीडिया