मई महीने में कब पड़ रहा साल का पहला Chandra Grahan 2021, कहां दिखेगा, सूतक काल मान्य होगा या नहीं, देखें सभी जानकारियां

Prabhat khabar Digital

साल का पहला चंद्र ग्रहण 26 मई को लगेगा. जिस दिन वैशाख पूर्णिमा पड़ रही है. यह दोपहर 2 बजकर 17 मिनट से शुरू होगा जो शाम 7 बजकर 19 मिनट तक रहेगा.

Chandra Grahan 2021 Date, Kab Hai, First Lunar Eclipse, Visiblity In India, Effects On Zodiac | Prabhat Khabar Graphics

ज्योतिष मामलों के जानकार के अनुसार, इसका सबसे अधिक प्रभाव, वृश्चिक राशि और अनुराग अनुराधा नक्षत्र पर पड़ने वाला है.

Chandra Grahan 2021 Date, Kab Hai, First Lunar Eclipse, Visiblity In India, Effects On Zodiac | Prabhat Khabar Graphics

यह एक उपछाया चंद्रग्रहण होगा. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार इस का सूतक काल मान्य नहीं होता है.

Chandra Grahan 2021 Date, Kab Hai, First Lunar Eclipse, Visiblity In India, Effects On Zodiac | Prabhat Khabar Graphics

दरअसल, सूतक काल ग्रहण के 9 घंटे पूर्व शुरू हो जाता है जिस दौरान मंदिर के कपाट बंद करने पड़ते है और शुभ कार्यों पर रोक लग जाती है.

Chandra Grahan 2021 Date, Kab Hai, First Lunar Eclipse, Visiblity In India, Effects On Zodiac | Prabhat Khabar Graphics

भारत में यह उपछाया की तरह ही दिखेगा. जबकि अमेरिका, उत्तरी, यूरोप, ऑस्ट्रेलिया, प्रशांत सागर व पूर्वी एशिया समेत अन्य स्थानों पर पूर्ण रुप से दिखाई देने वाला है.

Chandra Grahan 2021 Date, Kab Hai, First Lunar Eclipse, Visiblity In India, Effects On Zodiac | Prabhat Khabar Graphics

दरअसल, चंद्रमा जब धरती की छाया में प्रवेश करता है और पृथ्वी की वास्तविक छाया में प्रवेश किए बिना बाहर चला जाता है तो उसे उपछाया ग्रहण कहते है.

Chandra Grahan 2021 Date, Kab Hai, First Lunar Eclipse, Visiblity In India, Effects On Zodiac | Prabhat Khabar Graphics

इस साल 26 मई के अलावा 19 नवंबर को भी चंद्र ग्रहण लगने वाले हैं जो आंशिक ग्रहण होगा. कुल मिलाकर 4 ग्रहण लगेंगे जिसमें दो सूर्य ग्रहण होगा और दो चंद्र ग्रहण.

Chandra Grahan 2021 Date, Kab Hai, First Lunar Eclipse, Visiblity In India, Effects On Zodiac | Prabhat Khabar Graphics