Dhanteras 2021: धनतेरस पर भूलकर भी घर ना लाएं ये चीजें, रूक जाएगी बरकत

Prabhat khabar Digital

धनतेरस का त्योहार इस बार 2 नवंबर 2021 को मनाया जाएगा. धनतेरस के दिन कुछ चीजों को खरीदना काफी अशुभ माना जाता है. इन चीजों को खरीदने से घर की बरकत रुक जाती है.

| Prabhat Khabar Graphics

धारदार चीजें

धारदार चीजें धनतेरस के दिन गलती से भी धारदार चीजें नहीं खरीदनी चाहिए. जैसे चाकू या कैंची कुछ भी इस तरह का. ये खरीदना शुभ नहीं माना जाता है.

| Prabhat Khabar Graphics

ग्लास क्रॉकरी न खरीदें

ग्लास क्रॉकरी न खरीदें धनतेरस पर चीनी मिट्टी या कांच से बनी चीजें नहीं खरीदें. इनका संबंध भी राहु से होता है. इसलिए धनतेरस के दिन इसे खरीदने से बचना चाहिए. इस दिन कांच की चीजों का इस्तेमाल भी नहीं करना चाहिए.

| Prabhat Khabar Graphics

काले रंग की चीजें

काले रंग की चीजें इस दिन कोई भी काले रंग की चीज घर में न लाएं. यह भी बहुत अशुभ होता है. इसके अलावा घर में ऐसी कोई चीज लाने से भी बचें जो मिलावटी हो. भले ही वह घी-तेल ही क्‍यों न हो.

| Prabhat Khabar Graphics

स्टील से बनी चीजें

स्टील से बनी चीजें धनतेरस के दिन बहुत से लोग स्टील के बर्तन घर ले आते हैं, जबकि इन्हें खरीदने से बचना चाहिए. स्टील शुद्ध धातु नहीं है. इस पर राहु का प्रभाव भी ज्यादा होता है.

| Prabhat Khabar Graphics

किसी को भेंट ना करें उपहार

किसी को भेंट ना करें उपहार साथ ही ध्यान रखें कि धनतेरस के दिन सिर्फ अपने लिए या अपने घर के लिए ही खरीददारी करें. ऐसा करना शुभ होता है. लेकिन इस दिन गलती से भी किसी को उपहार भेंट ना करें. अगर आपको कुछ गिफ्ट देना भी है तो धनतेरस के एक दिन पहले ही दे दें.

| Prabhat Khabar Graphics

तेल ना खरीदें

तेल ना खरीदें धनतेरस के मौके पर तेल खरीदना भी अशुभ माना जाता है. ऐसा कहा जाता है कि इस दिन किचन में भी कम से कम तेल का इस्तेमाल करना चाहिए.

| Prabhat Khabar Graphics