Prabhat khabar Digital
2021 का दूसरा और आखिरी चंद्र ग्रहण 19 नवंबर 2021 को लगेगा. यह उपछाया चंद्र ग्रहण होगा.
इस ग्रहण को भारत समेत अमेरिका, उत्तरी यूरोप, ऑस्ट्रेलिया, प्रशांत महासागर और पूर्वी एशिया के कुछ हिस्सों में देखा जा सकेगा. असम और अरुणाचल प्रदेश सहित भारत के पूर्वोत्तर राज्यों के लोगों को यह दिखाई दे सकता है.
पंचांग के अनुसार इस दिन कार्तिक मास की शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि है. हिंदू धर्म में कार्तिक पूर्णिमा को महत्वपूर्ण माना गया है.
भारतीय समयानुसार 19 नवंबर को चंद्रग्रहण सुबह 11 बजकर 34 मिनट में लगेगा और शाम को 5 बजकर 33 मिनट तक रहेगा
साल का आखिरी चंद्र ग्रहण वृषभ राशि और कृतिका नक्षत्र में लगेगा. इस दौरान सूर्य और शुक्र से संबंधित राशियों पर चंद्र ग्रहण का ज्यादा प्रभाव पड़ेगा.
ज्योतिषाचार्यों के अनुसार, सूर्य ग्रहण के दौरान वृश्चिक और शुक्र धनु राशि पर संचार करेंगे. भारत में यह उपछाया ग्रहण होने के कारण सूतक काल मान्य नहीं होगा.
साल का आखिरी चंद्र ग्रहण तुला, कुंभ और मीन राशि वालों पर शुभ प्रभाव डालेगा. इस दौरान आपको करियर में नए अवसर प्राप्त हो सकते हैं. नौकरी में स्थान परिवर्तन के योग बनेंगे.