Shaurya Punj
चैत्र नवरात्रि 22 मार्च 2023 से शुरु होने जा रहे हैं और समापन 30 मार्च 2023 को होगा
नवरात्रि में मां दुर्गा जिस वाहन पर सवार होकर आती है उसका बड़ा महत्व होता है. हस साल मां दुर्गा किसी ना किसी वाहन पर सवार होकर आती है.
ज्योतिषियों का कहना है कि इस साल मां दुर्गा नाव पर सवार होकर आएंगी और डोली में विदा होकर जाएंगी.
दुर्गा मां का मुख्य वाहन सिंह होता है. इसके साथ ग्रंथों के अनुसार मां दुर्गा हाथी, घोड़ा, नाव, पालकी पर भी सवार होती हैं.
नवरात्रि के पावन मौके पर मां शैलपुत्री, ब्रह्मचारिणी, चंद्रघंटा, कुष्मांडा, स्कंदमाता, कात्यायिनी, कालरात्रि, महागौरी,सिद्धिदात्री की पूजा की जाती है.
मां दुर्गा हमेशा शेर पर सवार रहती हैं, लेकिन शास्त्रों की मानें तो नवरात्रि में देवी मां कैलाश से पृथ्वीलोक पर आन के लिए अलग वाहन का प्रयोग करती हैं.